मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपनी आगामी फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की शूटिंग पूरी कर ली है. एक्टर ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का शूटिंग शेड्यूल खत्म करने पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने फिल्म के टीम मेंबर्स के साथ शूटिंग पूरी करने पर सेलिब्रेशन किया. वीडियो में फिल्म के मेकिंग के कई खास मोमेंट शामिल हैं.
वीडियो पोस्ट करने के साथ ही रणदीप ने कैप्शन लिखा, 'वीर सावरकर फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है. इसके लिए मैं दिल से फिल्म की पूरी टीम, कास्ट और क्रू का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ दिन-रात काम किया और इसे संभव बनाया. फाइनली अब मैं अच्छे से अपनी पसंद का खाना खा सकता हूं. वैसे इस बात को लेकर काफी मिसकनसेप्शन है कि मैंने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान क्या खाया और क्या नहीं खाया. इसके बारे में भी मैं जल्दी ही अपडेट करुंगा.