मुंबई: बॉलीवुड के सशक्त एक्टरों की बात करें तो रणदीप हुड्डा का नाम लेना जरुरी है. रणदीप अपनी एक्टिंग में जान फूंकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. बात लुक की हो या उनके शानदार अंदाज की हर रोल में वह छा जाते हैं. ऐसे में खबर है कि अपनी अपकमिंग बायोपिक फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' के लिए उन्होंने वजन घटाया है. सोशल मीडिया पर शेयर्ड तस्वीरों में उनका गजब का ट्रांसफॉर्मेशन सामने आया है.
बता दें कि रणदीप हुड्डा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट मिरर सेल्फी शेयर की हैं, जिसमें उनके ट्रांसफॉर्मेशन का गजब का लुक सामने आया है. फैंस उनके नए लुक को देखकर हैरान हैं. अपने बॉडी को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे रणदीप ने ब्लैक सैंडो के साथ ब्लू कलर का पायजामा पहन रखा है. इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर का चश्मा और कैप भी लगा रखा है. तस्वीरें शेयर करते ही फैंस ने उनकी तस्वीरों पर जहां लाइक्स की बरसात कर दी, वहीं तारीफों से उनके कमेंट बॉक्स को भी भर दिया.