मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर रणदीप हुड्डा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर फिल्म और एक्टिंग करियर के अलावा भी अलग मुद्दों से संबंधित पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इस कड़ी में 'सरबजीत' एक्टर ने एक फंसी बाघिन को लेकर तस्वीर शेयर की और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मदद मांगी है. एक्टर ने सुरई वन क्षेत्र में एक बाघिन को उसके पेट के निचले हिस्से में जाल से बंधा पाया, जिसकी तस्वीर उन्होंने शेयर की है.
बाघिन के लिए रणदीप हुड्डा ने उत्तराखंड CM धामी से मांगी ये मदद, बोले- Take Immediate Action - रणदीप हुड्डा
Randeep Hooda Help For Tigress : एक्टर रणदीप हुड्डा ने जाल में फंसी बाघिन के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से मदद मांगी है. 'सरबजीत' एक्टर ने बाघिन की एक तस्वीर शेयर की है.
By IANS
Published : Dec 28, 2023, 7:47 PM IST
|Updated : Dec 28, 2023, 7:55 PM IST
बता दें कि एक्स पर तस्वीर शेयर कर रणदीप हुड्डा ने बाघिन को बचाने और उसका इलाज कराने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और संबंधित अधिकारियों से मदद की अपील की है. 'सरबजीत' फेम एक्टर ने एक्स पर जंगल में दौड़ रही एक बाघिन की तस्वीर साझा की, जिसके पेट पर जाल फंसा हुआ था और कैप्शन में लिखा 'उत्तराखंड के सुरई वन रेंज में एक बाघिन अपने पेट पर फंसा जाल लेकर घूम रही है. अधिकारियों से अनुरोध है कि उसे बचाने और उसका इलाज करने के लिए तत्काल कार्रवाई करें. 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' एक्टर ने अपने पोस्ट में राज्य के मुख्यमंत्री को भी टैग कर अपील की है.
एक्ट्रेस लिन लैशराम के साथ 29 नवंबर को शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा सोशल एक्टिव एक्टर में गिने जाते हैं. भूखमरी के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के साथ ही आत्महत्या विरोधी पहल में भी वह काफी आगे रहते हैं और सतर्कता आभियान चलाते नजर आते हैं. रणदीप ने लिन के साथ इंफाल, मणिपुर में फैमिली और फ्रेंड्स की उपस्थिति के साथ पारंपरिक मैतेई समारोह में शादी की थी. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में लीड रोल में नजर आएंगे. इसके साथ ही उनकी झोली में 'अनफेयर एंड लवली' भी है.