मुंबई:आज 2 अक्टूबर को देशभर में गांधी जयंती मनाया जा रहा है. फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के साथ ही कई मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर बापू के जयंती की शुभकामनाएं दीं और हमें अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले महात्मा को याद किया. इस बीच फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर रणदीप हुड्डा ने खास अंदाज में राष्ट्रपिता की जयंती को मनाया. इस दौरान वह अरुणाचल प्रदेश पहुंचे और उन्होंने सेना के साथ डांस भी किया. सोशल मीडिया पर डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
WATCH : AP पहुंचे रणदीप हुड्डा ने खास अंदाज में मनाया गांधी जयंती, देखिए सेना संंग डांस का Video
फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने वाले और बड़े पर्दे पर अपनी बेहतरीन एक्टिंग से राज करने वाले वर्सेटाइल एक्टर रणदीप हुड्डा अरुणाचल प्रदेश पहुंचें और उन्होंने सीमा पर मौजूद सेना के साथ खास अंदाज में गांधी जयंती मनाया. देखिए एक्टर का वीडियो.
Published : Oct 2, 2023, 11:02 PM IST
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग पहुचें रणदीप हुड्डा सेना के साथ जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. अपनी अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर अभिनेता रणदीप ने कहा कि 'यह उत्तर पूर्व की मेरी पहली यात्रा है और मैं वास्तव में हमारे देश के इतने खूबसूरत हिस्से से स्तब्ध हूं... मुझे सैनिकों के साथ डांस करने में बहुत मजा आया, वहां जो तिबेरियन-चीन सीमा पर हमारी रक्षा कर रहे हैं उन्हें ऐसे उबड़-खाबड़ इलाके में आनंद लेते देखना मेरा बहुत मनोबल बढ़ाने वाला था.
बता दें कि वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि रणदीप हुड्डा मागो चुना इलाके में भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में रणदीप ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं और इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक चश्मा भी लगा रखा है. रणदीप ने 'जिस्म 2', 'सबरजीत', 'हाईवे', 'सुल्तान', 'किक' जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया है. इस बीच रणदीप हुड्डा अपकमिंग फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में जल्द ही नजर आने वाले हैं.