दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Randeep Hooda : वीर सावरकर के रोल के लिए रणदीप हुड्डा ने घटाया 26 किलो वजन, 4 महीने तक खाई सिर्फ ये 2 चीजें - वीर सावरकर रणदीप हुड्डा

Randeep Hooda : एक्टर रणदीप हुड्डा ने फिल्म अपकमिंग फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर में सावरकर जैसा दुबला-पतला दिखने के लिए 26 किलो वजन कम किया था. चार महीने तक एक्टर ने सिर्फ दो चीजों से ही अपनी भूख मिटाई थी.

Randeep Hooda
एक्टर रणदीप हुड्डा

By

Published : May 29, 2023, 12:45 PM IST

Updated : May 29, 2023, 12:59 PM IST

मुंबई : 28 मई को सावरकर की 140वीं जयंती के मौके पर रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर का टीजर जारी किया गया. टीजर में रणदीप को बेहद कमजोर और दुबला-पतला देखा जा रहा है. फिल्म में रणदीप सावरकर का किरदार करने जा रहे हैं. फिजिकली तौर पर सावरकर जैसा दिखने के लिए रणदीप हुड्डा ने 26 किलो वजन घटाया और चार महीने तक बस इन दो चीजों पर ही अपने सांसें अटकाई रखीं. फिल्म के प्रोड्यूसर ने इस बात का खुलासा किया है.

इस फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने खुलासा करते हुए बताया है कि विनायक दामोदर सावरकर के किरदार में रमने के लिए रणदीप ने 26 किलो वजन कम किया है. प्रोड्यूसर ने बताया, 'रणदीप सावरकर के किरदार को लेकर काफी एक्साइटेड रहे हैं, स्क्रीन पर इस किरदार के लिए उन्होंने अपनी एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया है, उन्होंने जब तक शूटिंग खत्म नहीं हुई, चार महीने तक बस 1 खजूर और एक ग्लास दूध पीकर गुजारा किया.

प्रोड्यूसर ने आगे बताया, 'इतना ही नहीं, सावरकर जैसा दिखने के लिए उन्होंने अपने सिर के बालों को भी शेव कराया'. बता दें, रणदीप ने इस फिल्म का टीजर शेयर कर लिखा था, 'भारत का क्रांतिकारी'. यह इस साल ही रिलीज होगी और इसे खुद रणदीप हुड्डा ने डायरेक्ट किया है. बता दें, रणदीप इस फिल्म से अपना डायरेक्शन का करियर शुरू करने जा रहे हैं.

बता दें, इससे पहले रणदीप हुड्डा ने फिल्म 'सरबजीत' के लिए अपना वजन घटाया था. फिल्म सरबजीत 20 मई 2016 को रिलीज हुई थी. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन ने सरबजीत की बहन का किरदार किया था. इस फिल्म में भी रणदीप हुड्डा की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी.

ये भी पढे़ं : Inspector Avinash Trailer : खौफ का होगा अंत...रणदीप हुड्डा की सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' का ट्रेलर आउट, यहां देखें डेट

Last Updated : May 29, 2023, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details