मुंबई : 28 मई को सावरकर की 140वीं जयंती के मौके पर रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर का टीजर जारी किया गया. टीजर में रणदीप को बेहद कमजोर और दुबला-पतला देखा जा रहा है. फिल्म में रणदीप सावरकर का किरदार करने जा रहे हैं. फिजिकली तौर पर सावरकर जैसा दिखने के लिए रणदीप हुड्डा ने 26 किलो वजन घटाया और चार महीने तक बस इन दो चीजों पर ही अपने सांसें अटकाई रखीं. फिल्म के प्रोड्यूसर ने इस बात का खुलासा किया है.
इस फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने खुलासा करते हुए बताया है कि विनायक दामोदर सावरकर के किरदार में रमने के लिए रणदीप ने 26 किलो वजन कम किया है. प्रोड्यूसर ने बताया, 'रणदीप सावरकर के किरदार को लेकर काफी एक्साइटेड रहे हैं, स्क्रीन पर इस किरदार के लिए उन्होंने अपनी एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया है, उन्होंने जब तक शूटिंग खत्म नहीं हुई, चार महीने तक बस 1 खजूर और एक ग्लास दूध पीकर गुजारा किया.