मुंबई: रणदीप हुड्डा ने जिस्म-2, मर्डर-3 जैसे कई हिट फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है, अब वह आगामी फिल्म में वीर सावरकर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि एक्टर ने आने वाली फिल्म में अपने रोल के लिए 26 किलो वजन कम किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किरदार के लिए जो बॉडी लैग्वेज चाहिए थी, उसके लिए रणदीप को केवल एक खजूर और एक गिलास दूध का सेवन करना पड़ता था. जबकि कुछ लोगों को उनके डाइट प्लान पर संदेह था, जिसके बाद एक्टर ने खुद इस मुद्दे पर खुलासा किया. एक इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा ने बताया कि उन्हें वीर सावरकर के किरदार के लिए उनका क्या डाइट प्लान था.
रणदीप हुड्डा ने बताया, 'जो खबर आई है वो बिल्कुल गलत है. देखिए, कई लोगों को अपना वेट लॉस करने की जल्दी होती है. मुझे डर है कि ऐसी न्यूज पढ़कर लोग अपने लाइफ स्टाइल में फॉलो न करने लगें. मैं इस साफ करना चाहती हूं कि मैं दूध और खजूर खाकर अपना वेट लॉस नहीं किया था. यह डाइट बहुत खतरनाक है, इससे आपकी सेहत खराब हो सकती है. इसका बिल्कुल भी पालन न करें.'