मुंबई:बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम नेपारंपरिक मणिपुरी परिधान में शादी की. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इस कपल ने मणिपुर के इंफाल में शादी रचाई है. 29 नवंबर को दोनों मणिपुरी दूल्हा-दुल्हन के वेश में सजे-धजे रणदीप और लिन की पहली झलक अब सामने आ गई है. उनकी शादी मैतेई परंपरा के अनुसार हुई.
तस्वीरों में दिखी मैती परंपरा की खूबसूरत झलक
रणदीप और लिन ने मणिपुरी में मैती परंपरा से शादी की है.सफेद कपड़े पहने, रणदीप एक आदर्श मणिपुरी दूल्हे के रूप में नजर आए. वहीं लिन को पारंपरिक मणिपुरी दुल्हन के रूप में तैयार किया गया. एक मणिपुरी दूल्हे के पारंपरिक पहनावे में एक सफेद सूती धोती या लपेटा हुआ पैंट, एक कुर्ता और एक पगड़ी (कोकीट) शामिल है. कई दूल्हों की तरह, रणदीप को सादे सफेद शॉल में देखा गया. वहीं दुल्हन बनी लिन पोटलोई या पोलोई पहनी थी, जो मोटे कपड़े और कठोर बांस से बनी एक बेलनाकार स्कर्ट है. इसे अक्सर साटन और मखमली कपड़े से सजाया जाता है और गहनों और चमक से डेकोरेट किया जाता है.