मुंबई: अभिनेता रणदीप हुड्डा की स्ट्रीमिंग शो 'कैट' शुक्रवार को रिलीज होने को तैयार है, जिसे लेकर एक्टर बेहद एक्साइटेड हैं. इस बीच उन्होंने बताया कि उन्होंने सिख धर्म के केंद्रीय पवित्र धार्मिक ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब से माफी मांगी है. इसके पीछे कारण यह है कि अभिनेता महत्वाकांक्षी फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' के रिलीज होने से पहले अपने बाल नहीं काटने के अपने वादे को पूरा नहीं कर सके.
पवित्र ग्रंथ से माफी मांगने के पीछे के कारण को साझा करते हुए, उन्होंने आगे कहा, 'मैंने गुरु ग्रंथ साहिब से माफी मांगी कि मैं फिल्म के समापन तक अपने बाल नहीं काटने के वादे पर खरा नहीं उतर सका. लेकिन अगर मैं फंस जाता तो गुरनाम नहीं होता. जिन लोगों ने आपके साथ उसी तरह से अन्याय किया है, उन्हें वापस देने का अधिकार का यह भाव एक गलत विचार है और जीवन जीने का एक नकारात्मक तरीका है.