WATCH: 'फैमिली और अरब सागर को थैंक्स', नए साल पर रणदीप-लिन ने परिजन संग की मस्ती, देखें - रणदीप हुड्डा न्यू ईयर
Randeep Hooda New Year: रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने अपना नया साल फैमिली के साथ मनाया. कपल ने बुधवार को अपने नये साल की खास झलक अपने फैंस संग साझा की है. देखें वीडियो...
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम (फोटो- @ randeephooda इंस्टाग्राम)
मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपने नए साल के जश्न का वीडियो शेयर कर रहे हैं. कैटरीना-विक्की, आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी समेत कई मशहूर हस्तियों ने इंस्टाग्राम पर अपने शानदार न्यू ईयर वेकेशन की झलकियां शेयर की हैं. वहीं अब बी-टाउन के न्यूलीवेड कपल रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने भी वेकेशन की झलक फैंस संग साझा की है. शादी के बाद, कपल का यह नया साल है, जिसे वे अपने फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया है.
आज, 3 जनवरी को रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने संयुक्त रूप से अपने इंस्टाग्राम पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन का वीडियो पोस्ट किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने अपने परिवार का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'नए साल में शानदार समय बिताने के लिए सक्षम परिवार और अरब सागर को धन्यवाद'.
वीडियो की शुरुआत सागर के किनारे से होती है, जिसमें एक्टर को 2023 लिखते हुए देखा जा सकता है, जिसे सागर लहरें अपने में समा लेती है. इसके बाद कपल को कैजुअल ड्रेस में दिखाया गया है. वीडियो में रणदीप और लिन को उनके परिवार के साथ क्वालिटी टाइम और मस्ती करते हुए देखा गया है. कपल ने बीच पर परिवार के साथ काफी एंजॉय किया है. क्लिप में रणदीप और लिन की सोलो तस्वीर को भी जगह दी गई है. इस वीडियो को फैंस से काफी प्यार मिला है
29 नवंबर 2023 को रणदीप हुड्डा ने अपनी लेडी लव के साथ शादी के बंधन में बंधे. कपल ने मणिपुरी रीति-रिवाज के साथ परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. शादी के बाद कपल ने मुंबई और दिल्ली में अपने दोस्तों के लिए वेडिंग रिसेप्शन भी रखा. दिल्ली के रिसेप्शन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए थे. इनके अलावा, भारतीय टीम के बल्लेबाज रहे सुरेश रैना भी उनके रिसेप्शन में नजर आएं.