दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'एनिमल' के लिए रणबीर कपूर के ट्रांसफॉर्मेशन पर फिटनेस कोच ने की तारीफ, बोले- इनका टारगेट... - रणबीर कपूर फिटनेस कोच

Ranbir Kapoor : रणबीर कपूर को फिल्म के एनिमल के लिए फिजिकल तौर पर तैयार करने वाले फिटनेस कोच शिवोहम ने एक्टर के साथ दमदार तस्वीर शेयर कर बताया है कि रणबीर ने कैसे अपने टारगेट को पूरा करते हैं.

Ranbir Kapoor
रणबीर कपूर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 11:32 AM IST

हैदराबाद : रणबीर कपूर बॉलीवुड के टैंलेटड और मेहनती एक्टर्स में गिने जाते हैं. रणबीर कपूर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म में मिले रोल और फिजिकली भी फिट बैठने के लिए डेडिकेटिव रहते हैं. रणबीर कपूर ने पहले संजू तो अब एनिमल में रोल के प्रति वो डेडिकेशन दिखाया है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं. एनिमल के लिए हालांकि रणबीर कपूर पहली च्वॉइस नहीं थे. संदीप वांगा रेड्डी ने पहले इस रोल के लिए साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को चुना था. एक्टर के मना करने के बाद रणबीर ने इस रोल को खुशी-खुशी अपना लिया और इसमें ढलने के लिए मेहनत की.

फिल्म में एनिमल में एक 'जानवर' की तरह विराट दिखने के लिए रणबीर कपूर सेलेब्स फिटनेस ट्रेल शिवओम का सहारा लिया. साल की शुरुआत से ही रणबीर कपूर ने शिवओम से जमकर ट्रेनिंग ली और फिल्म एनिमल के लिए दमदार मसल्स बनाई. शिवओम ने भी पहली बार 28 जून, 2023 को रणबीर के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें रणबीर की मसल्स दिख रही थीं और अब एक बार फिर शिवओम ने रणबीर के साथ एनिमल के लिए किए गये फिटनेस सेशन से तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें रणबीर कपूर का दमदार लुक दिख रहा है.

शिवोहम ने आज 29 नवंबर को अपने एक पोस्ट में रणबीर कपूर को उनकी फिल्म एनिमल के लिए ऑल द बेस्ट कहा है. शिवोहम ने लिखा है, एक और मिशन पूरा हुआ, एक और कामयाबी हाथ लगी, काम के प्रति तुम्हारी मेहनत और समर्पण, आपका काम इसे कभी मजेदार होने से नहीं रोक सकता है, हमेशा की तरह, आपका इस बार भी फिटनेस कोच होना मेरे लिए किसी खुशी से कम नहीं है, ऑल द बेस्ट..अगले मिशन का इंतजार रहेगा.

बता दें, एनिमल आगामी 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ-साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, सुदेश ओबेरॉय, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा और तृप्ति डिमरी अहम रोल में दिखेंगे.

ये भी पढे़ं : 40-50 नहीं इतने करोड़ से ओपनिंग करेगी 'एनिमल', टूटेगा 'जवान', 'पठान' और 'गदर 2' का रिकॉर्ड!

ABOUT THE AUTHOR

...view details