हैदराबाद :बॉलीवुड के दमदार एक्टरविक्की कौशल (Vicky kaushal), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera) बीते शुक्रवार (16 दिसंबर) को सुबह 12 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म को पहले दिन दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म को देखने के बाद दर्शक कह रहे हैं कि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होनी चाहिए थी, लेकिन इससे भी बड़ा गुडन्यूज यह है कि फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर का कैमियो है, जिसे देख दर्शक ज्यादा खुश हो रहे हैं. ऐसे में दर्शक यह भी बता रहे हैं कि रणबीर और विक्की में से किसका पलड़ा ज्यादा भारी रहा है.
विक्की कौशल पर कैसे भारी पड़े रणबीर कपूर?
फिल्म के एक गाने 'बिजली' में रणबीर कपूर के कैमियो ने दर्शकों को शॉक्ड कर दिया है. फिल्म में रणबीर कपूर की थोड़ी सी झलक देख वे इतने खुश हुए हैं कि इस गाने की क्लिप को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है.
क्या है इस वीडियो में ?
'ब्रह्मास्त्र' स्टार रणबीर कपूर के फैंस ने जो रणबीर के कैमियो का वीडियो शेयर किया है, उसमें रणबीर कपूर फिल्म के लीड कलाकार विक्की और कियारा संग एक सीन करते दिख रहे हैं. मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी इस सीन में दिख रहे हैं. इतने में रणबीर दोनों से कहते हैं, 'मैं एक फिल्म प्रोड्यूस कर रहा हूं, डायरेक्टर को बोल रहा हूं, तुम दोनों को फोन करे, जिस पर कियारा और विक्की कौशल बोलते हैं कि हीरो कौन रहेगा आप ना, इस पर रणबीर कपूर ना में जवाब देते हैं और कहते हैं कि रणवीर सिंह, तेरा पसंदीदा, जिस पर दोनों कहते हैं कि पसंदीदा रणबीर हैं, जिस पर रणबीर का जवाब बहुत मस्त होता है...उसे आप वीडियो में देखें अच्छा वहीं अच्छा लगेगा.