हैदराबाद :बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' का गदर जारी है. 1 दिसंबर को रिलीज हुई 'एनिमल' ने थिएटर्स में 5 दिन पूरे कर लिए हैं और आज 6 दिसंबर को अपनी रिलीज के छठे दिन में चल रही है. इधर, 'एनिमल' ने अपनी 5 दिनों की कमाई से सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म 'टाइगर 3' को धूल चटा दी है. 'एनिमल' ने महज पांच दिनों में यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'टाइगर 3' के लाइफटाइम कलेक्शन को क्रॉस कर दिया है. इतना ही नहीं, रणबीर ने अपनी बीते साल (2022) रिलीज हुई फिल्म ब्रह्मास्त्र की वर्ल्डवाइ़ड कमाई (431 करोड़) का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया है.
कमाल की बात यह है कि 'एनिमल' को अपनी रिलीज के बाद से एक भी नेशनल हॉलिडे नहीं मिला है, जबकि टाइगर 3 दिवाली के दिन (12 नवंबर 2023) रिलीज हुई थी. 'एनिमल' की रिलीज के बाद से 'टाइगर 3' को देखने के लिए कोई परिंदा भी थिएटर्स पर नहीं भटक रहा है. 'एनिमल' महज पांच दिनों में टाइगर 3 के कुल कलेक्शन को पछाड़ साल 2023 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है.
जवान-पठान और गदर 2 को करेगी बीट
बता दें, 'गदर 2' का लाइफटाइम कलेक्शन 524 करोड़ का है और वहीं, 'पठान' और 'जवान' 1000-1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर हैं. 'गदर 2' का रिकॉर्ड एनिमल अपने दूसरे हफ्ते की शुरुआत में ही तोड़ती नजर आ रही है. वहीं, देखना होगा कि क्या 'एनिमल' शाहरुख खान की 'जवान' और 'पठान' का लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी, लेकिन 'एनिमल' की हाइप को देखते हुए कहा जा रहा है कि यह 2000 करोड़ का कलेक्शन कर रही है.
टाइगर 3 का लाइफटाइम कलेक्शन
बता दें, टाइगर 3 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 282.60 करोड़ और वर्ल्डवाइड 463 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया है. वहीं, एनिमल ने 5 दिनों घरेलू 284.05 करोड़ और वर्ल्डवाइड 481 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
एनिमल की छठे दिन की कमाई
वहीं, बॉक्स ऑफिस की शुरुआती रिपोर्ट्स में एनिमल ने 6 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ और वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब वहीं, अगले दो दिनो में एनिमल सनी देओल स्टारर 'गदर 2 के लाइफटाइम कलेक्शन (524 करोड़) का आंकड़ा पार कर साल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनने जा रही है.
एनिमल कलेक्शन घरेलू
पहला दिन- 63 करोड़
दूसरा दिन- 66 करोड़ (129 करोड़)
तीसरा दिन- 72.50 करोड़ (205 करोड़)