Animal Not Postponed : बॉक्स ऑफिस पर सनी-अक्षय से भिड़ेंगे रणबीर कपूर, 'गदर-2' और OMG 2 होगी 'एनिमल' की टक्कर - रणबीर कपूर अक्षय कुमार और सनी देओल फिल्म
Animal Postponed : रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'एनिमल' पोस्टपोन नहीं हुई है. यह फिल्म मौजूदा साल में 11 अगस्त को ही रिलीज होने जा रही है. वहीं, इसी डेट को सनी देओल की गदर-2 और अक्षय कुमार की ओह माय गॉड-2 रिलीज होगी. अब बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल और अक्षय कुमार के सामने रणबीर कपूर अपनी एनिमल लेकर खड़े रहेंगे.
रणबीर कपूर
By
Published : Jun 9, 2023, 10:22 AM IST
|
Updated : Jun 9, 2023, 2:35 PM IST
मुंबई : बॉलीवुड में अगस्त 2023 में धड़ल्ले से फिल्में रिलीज होने जा रही है. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी अपनी मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'ओह माय गॉड 2' की रिलीज डेट का एलान आज यानि 9 जून को कर दिया है. वहीं, सनी देओल की फिल्म 'गदर-2' भी अगस्त में रिलीज होने जा रही है. अगस्त में 'ओह मॉय गॉड 2' और 'गदर 2' के रिलीज होने के डर से रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म 'एनिमल' को लेकर पैर पीछे खींच लिए हैं, ऐसा कहा जा रहा था. लेकिन अब ताजा अपडेट के अनुसार रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' 11 अगस्त को ही रिलीज होगी. अब 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर, सनी देओल और अक्षय कुमार का आमना सामना होने जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदीप वांगा रेड्डी के निर्देशन में तैयार हो रही मल्टी स्टारर फिल्म एनिमल अब 11 अगस्त को रिलीज ही होगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पहली बार साथ में दिखेंगे. वहीं, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी इस फिल्म में नजर आएंगे.
11 अगस्त को आमने-सामने होंगे सनी-अक्षय
अब 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर सनी दओल और अक्षय कुमार आमने सामने होंगे. बता दें, सनी देओल 22 साल बाद अपनी फिल्म गदर के दूसरे भाग के साथ धमाका करने लौट रहे हैं. तो वहीं, अक्षय कुमार ओह माय गॉड 2 में महाकाल बनकर बॉक्स ऑफिस पर अपनी धूनी रमेंगे. अब दर्शकों के लिए यह मुश्किल होगा कि वह गदर-2 में सनी का फिर से विराट रूप देखेंगे या फिर महाकाल बने अक्षय कुमार का रूद्र अंदाज देखेंगे, या फिर चॉकलेटी लुक बॉय रणबीर की एनिमल को चुनेंगे.
अक्षय-रणबीर-सनी को मिलेगा 15 अगस्त पर बड़ा चैलेंज
इतना ही नहीं, 11 अगस्त के तीन दिन बाद यानि चौथे दिन स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2023) के मौके पर विवादित फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपनी अपकमिंग फिल्म द वैक्सीन वार से एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा बवाल खड़ा करते दिखेंगे. लेकिन अब कहा जा रहा है कि द वैक्सीन वार ने अपनी रिलीज डेट दशहरा 2023 पर खिसका ली है. अब दर्शकों के लिहाज से अगस्त के महीने मस्त मनोरंजन होने वाला है, क्योंकि 25 अगस्त को पूजा बनकर ड्रीम गर्ल 2 आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे बॉक्स ऑफिस पर आ रहे हैं.