मुंबई: रणबीर कपूर की नई फिल्म एनिमल आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रिलीज से एक दिन पहले मेकर्स ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की थी. स्क्रीनिंग के बाद आलिया भट्ट का पहला रिव्यू सामने आया है. गुरुवार को आलिया अपने परिवार के साथ फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचीं. प्रीमियर में वह एक्ट्रेस नीतू कपूर, महेश भट्ट, सोनी राजदान और शाहीन भट्ट के साथ नजर आईं. फिल्म के प्रीमियर के बाद आलिया ने एक शब्द में एनिमल को अपना रिव्यू दिया.
इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी ने आलिया भट्ट का फैमिली के साथ एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में, आलिया से एनिमल के रिव्यू के बारे में पूछा गया, जिस पर राजी एक्ट्रेस पहले कहती है, आउटस्टैंडिंग. उसके बाद वह कहती हैं, 'खतरनाक'.