40-50 नहीं इतने करोड़ से ओपनिंग करेगी 'एनिमल', टूटेगा 'जवान', 'पठान' और 'गदर 2' का रिकॉर्ड! - एनिमल कलेक्शन डे 1
Animal Opening Day 1 : रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल पहले दिन 40-50 करोड़ नहीं बल्कि इससे भी ज्यादा से ओपनिंग करने जा रही है. एनिमल पहले ही दिन जवान, पठान और गदर 2 का रिकॉर्ड तोडे़गी? यहां जानें
हैदराबाद :रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म एनिमल की रिलीज के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे फिल्म मेकर्स, स्टारकास्ट और फैंस के दिलों की धड़कनें तेज होती जा रही हैं. फिल्म एनिमल के ट्रेलर ने दर्शकों को बड़ी ट्रीट दी और अब वो इस फिल्म से और भी ज्यादा उम्मीद लगाकर बैठे हैं. इधर, एनिमल के ट्रेलर पर मिले रिस्पॉन्स से मेकर्स की भी उम्मीदें बढ़ गई हैं. इधर, एनिमल की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है, जो अभी तक 10 करोड़ को पार कर चुका है.
कितने करोड़ से ओपनिंग करेगी एनिमल?
फिल्म की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 3 लाख टिकटों को पार कर चुका है. इधर, फिल्म को रिलीज होने में अभी दो दिन और बचे हैं, जो यह संकेत दे रहे हैं कि एनिमल एडवांस बुकिंग में अभी और कलेक्शन करेगी. इसी अनुमान के आधार पर कहा जा रहा है कि फिल्म 40-50 नहीं बल्कि इतने करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोलने जा रही है.
ट्रेड एक्पर्ट रमेश बाला की मानें तो, एनिमल 75 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनिमल की प्री-सेल्स बहुत ही ज्यादा हुई है, जो बॉलीवुड में अबतक सबसे हाइएस्ट दर्ज की गई है.
क्या बोले एक्सपर्ट?
एक इंटरव्यू में फिल्म की एडवांस बुकिंग पर बात करते रमेश बाला ने बताया है, मुझे लगता है, एनिमल की बुकिंग असाधारण है, जो कि मास लेवल पर हैं, वहीं विक्की कौशल की सैम बहादुर का लेवल अलग है, ऐसे में एनिमल की ओपनिंग अच्छी होनी चाहिए और नॉर्थ-साउथ मार्केट में एनिमल का हल्ला है, तो मुझे लगता है कि बॉक्स ऑफिस पर जरूर धमाल होगा, एनिमल की एडवांस बुकिंग पहले ही 10 करोड़ रुपये कलेक्ट कर चुकी है, मुझे लगता है कि पहले दिन हिंदी में 30 करोड़ नेट कलेक्शन होगा, अगर तेलुगू और तमिल को जोड़ दिया जाए तो यह 40 करोड़ हो सकता है, वहीं, एनिमल पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 75 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.
पठान, गदर 2 और जवान का तोड़ेगी रिकॉर्ड ?
जब रमेश बाला से पूछा गया कि क्या फिल्म शाहरुख खान की पठान और जवान, सनी देओल की गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ेगी तो इस पर उन्होंने कहा, मुझे ऐसा लगता है कि रणबीर सिर्फ अपनी पिछली फिल्मों के ही रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, हो सकता है कि यह उनकी अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हो, एनिमल का कलेक्श ब्रह्मास्त्र से अच्छा हो सकता है, लेकिन जवान और पठान के कलेक्शन के करीब पहुंचना मुश्किल है, हां, टाइगर 3 को जरूर कंपीट कर सकती है, अपने ओपनिंग डे पर.