हैदराबाद: बॉलीवुड पर ग्रहण लग चुका है. एक के बाद एक हिंदी फिल्मों का जोरदार विरोध किया जा रहा है. अब आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और विजय देवराकोंडा की 'लाइगर' के बाद 400 करोड़ के बजट वाली मल्टी स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' पहले ही सोशल मीडिया पर बायकॉट का दंश झेल रही है. इस बीच फिल्म की लीड स्टारकास्ट रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (पति-पत्नी) के खिलाफ बीती रात उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर (मध्य प्रदेश) पर जोरदार विरोध हुआ. ऐसे में रणबीर-आलिया को बिना दर्शन करे यहां से लौटना पड़ा. दरअसल, 11 साल पहले रणबीर कपूर ने बीफ को लेकर एक बयान दिया था, जिसके विरोध में बजरंग दल ने रणबीर और आलिया को मंदिर के दर्शन नहीं करने दिए. जानेंगे आखिर रणबीर कपूर ने बीफ पर क्या बयान दिया था.
बीफ पर रणबीर कपूर का 11 साल पुराना बयान
महाकालेश्वर मंदिर पर यह सारा हंगामा उस वक्त खड़ा हुआ जब सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर बीफ पर दिए बयान का वीडियो वायरल होने लगा. मीडिया की मानें तो, इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर कहते नजर आ रहे हैं कि'I am Big Beef Boy' मतलब मुझे बीफ खाना बहुत पसंद है. यह वीडियो 11 साल पुराना है. रणबीर कपूर ने कहा था कि उन्हें मटन, पाया, रेड मीट भी बहुत पसंद है. इसके अलावा रणबीर ने यह भी कहा था, 'मुझे बीफ खाना बहुत ज्यादा पसंद है और बत्तख भी'.
लेकिन अभी इस वीडियो को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि उनके बयान के साथ छेड़छाड़ कर वीडियो को एडिट किया गया है. बस फिर क्या था इसपर लोगों ने रणबीर को आड़े हाथ ले लिया और फिल्म के बायकॉट की मांग करने लगे.