दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रणबीर कपूर का बीफ पर बयान बना बवाल, 11 साल पहले एक्टर ने क्या कहा था, जानें - आलिया भट्ट न्यूज़

11 साल पहले रणबीर ने आखिर बीफ पर क्या बयान दिया था जिसके कारण उन्हें मध्य प्रदेश में उज्जैन स्थित महालकालेश्वर मंदिर के रणबीर-आलिया को दर्शन नहीं करने दिए. जानिए

Ranbir kapoor 11 years statement on Beef
Ranbir kapoor 11 years statement on Beef

By

Published : Sep 7, 2022, 9:46 AM IST

Updated : Sep 7, 2022, 11:04 AM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड पर ग्रहण लग चुका है. एक के बाद एक हिंदी फिल्मों का जोरदार विरोध किया जा रहा है. अब आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और विजय देवराकोंडा की 'लाइगर' के बाद 400 करोड़ के बजट वाली मल्टी स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' पहले ही सोशल मीडिया पर बायकॉट का दंश झेल रही है. इस बीच फिल्म की लीड स्टारकास्ट रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (पति-पत्नी) के खिलाफ बीती रात उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर (मध्य प्रदेश) पर जोरदार विरोध हुआ. ऐसे में रणबीर-आलिया को बिना दर्शन करे यहां से लौटना पड़ा. दरअसल, 11 साल पहले रणबीर कपूर ने बीफ को लेकर एक बयान दिया था, जिसके विरोध में बजरंग दल ने रणबीर और आलिया को मंदिर के दर्शन नहीं करने दिए. जानेंगे आखिर रणबीर कपूर ने बीफ पर क्या बयान दिया था.

बीफ पर रणबीर कपूर का 11 साल पुराना बयान

महाकालेश्वर मंदिर पर यह सारा हंगामा उस वक्त खड़ा हुआ जब सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर बीफ पर दिए बयान का वीडियो वायरल होने लगा. मीडिया की मानें तो, इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर कहते नजर आ रहे हैं कि'I am Big Beef Boy' मतलब मुझे बीफ खाना बहुत पसंद है. यह वीडियो 11 साल पुराना है. रणबीर कपूर ने कहा था कि उन्हें मटन, पाया, रेड मीट भी बहुत पसंद है. इसके अलावा रणबीर ने यह भी कहा था, 'मुझे बीफ खाना बहुत ज्यादा पसंद है और बत्तख भी'.

लेकिन अभी इस वीडियो को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि उनके बयान के साथ छेड़छाड़ कर वीडियो को एडिट किया गया है. बस फिर क्या था इसपर लोगों ने रणबीर को आड़े हाथ ले लिया और फिल्म के बायकॉट की मांग करने लगे.

बायकॉट 'ब्रह्मास्त्र' ट्रेंड

इधर, बीते कुछ दिनों से 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर सोशल मीडिया पर भारी विरोध दर्ज किया जा रहा है. ट्रोलर्स रणबीर के इस इंटरव्यू को टारगेट कर उनपर तीखे मीम्स बना रहे हैं. साथ ही फिल्म का विरोध कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर तेजी से #BoycottBrahmastra ट्रेंड करने लगा है.

बता दें, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार नागार्जुन, शाहरुख खान (कैमियो) और मौनी रॉय अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन रणबीर कपूर के दोस्त अयान मुखर्जी ने किया है.

फिल्म को रिलीज होने में 2 दिन बचे हैं, यानि फिल्म 9 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है. अब देखना यह है कि रणबीर-आलिया स्टारर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर क्या रिस्पॉन्स मिलता है.

ये भी पढे़ं : MP: रणबीर के 'बीफ' वाले बयान पर महाकाल मंदिर में हंगामा, जानिए क्यों बिना दर्शन किए वापस लौटा कपल

Last Updated : Sep 7, 2022, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details