दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ranbir Kapoor : भगवान राम के लिए रणबीर कपूर का बड़ा बलिदान, रोल के लिए छोड़ेंगे मीट-शराब और स्मोकिंग - Ranbir Kapoor smoking

Ranbir Kapoor : फिल्म रामायण के लिए रणबीर कपूर में बड़ा बलिदान देने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि एक्टर भगवान राम के किरदार में रमने के लिए सारी बुरी आदते छोड़ने जा रहे हैं.

Ranbir Kapoor
फिल्म रामायण

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 11:24 AM IST

Updated : Oct 10, 2023, 12:03 PM IST

हैदराबाद : रणबीर सिंह 'एनिमल' के बाद फिल्म 'रामायण' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का दंगल के डायरेक्टर नितेश तिवारी बनाने जा रहे हैं. हालांकि इस फिल्म का अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. फिल्म रामयाण लंबे अरसे से चर्चा में हैं और इससे पहले रणबीर की फिल्म 'एनिमल' का भी खूब शोर है, जिसमें रणबीर का डेडली रोल देखने को मिल रहा है. अब खबर आ रही है कि फिल्म रामायण में भगवान राम का किरदार करने जा रहे रणबीर कपूर बड़ा बलिदान करने करेंगे.

छोड़ने जा रहे यह सबकुछ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर सिंह भगवान राम की साफ छवि को पर्दे पर पेश करने के लिए नॉन-वेज, स्मोकिंग और शराब का सेवन बंद करने जा रहे हैं. एक्टर जब तक शूटिंग होंगी, इन सब चीजों को हाथ नहीं लगाएंगे. कहा जा रहा है कि एक्टर राम के रोल को पाक-साफ दिखाने के लिए ऐसा करने जा रहे हैं. हालांकि फिल्म के बाद रणबीर इन सब चीजों का सेवन दोबारा से शुरू कर देंगे.

रामायण की स्टारकास्ट

वहीं, रामायण में पहले रणबीर की पत्नी आलिया भट्ट सीता के रोल में दिखने वाली थीं. इसके बाद अब इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी की एंट्री बताई जा रही है. वहीं, फिल्म रावण के किरदार के लिए केजीएफ स्टार यश का नाम फाइनल माना जा रहा है. इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : Sai Pallavi: रामायण में सीता की सादगी को पर्दे पर उतारेगी साई पल्लवी, राम बनेंगे रणबीर, केजीएफ स्टार यश भी होंगे फिल्म का हिस्सा
Last Updated : Oct 10, 2023, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details