दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ranbir Kapoor Viral Video Fact : रणबीर कपूर ने फैन से छीन फेंका था फोन, अब सामने आई इसकी पूरी सच्चाई - रणबीर कपूर फैन मोबाइल फोन वीडियो

Ranbir Kapoor Video : हाल ही में वायरल हुए रणबीर कपूर के उस वीडियो की सच्चाई सामने आ गई है, जिसमें उन्होंने सेल्फी ले रहे एक फैन का फोन छीन फेंक दिया था.

Ranbir Kapoor Video
रणबीर कपूर वायरल वीडियो

By

Published : Jan 31, 2023, 3:52 PM IST

मुंबई : रणबीर कपूर का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह सेल्फी ले रहे एक फैन का मोबाइल उसके हाथ से लेकर फेंक देते हैं. रणबीर की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसके चलते रणबीर सिंह को सोशल मीडिया यूजर्स की खूब खरी-खरी सुननी पड़ी थी. अब इस वायरल हुए वीडियो की पूरी हकीकत सामने आ गई है. साथ ही इस वीडियो से पता चल गया है कि रणबीर की यह हरकत गलत थी या सही.

क्या था वो वायरल वीडियो?

दरअसल, इस वीडियो में देखा जा रहा था अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से चर्चा में बने हुए रणबीर कपूर के पास आकर एक फैन सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट करता है. रणबीर उसे ऐसा करने की परमिशन दे देते हैं. यह फैन रणबीर को देख इतना एक्साइडेट हो जाता है कि एक सेल्फी तक नहीं ले पाता. इस फैन के बार-बार कैमरा सेट करने पर रणबीर नाराज हो जाते हैं और उसके हाथ से फोन लेकर पीछे फेंक देते हैं. यह देख रणबीर का फैन हक्का-बक्का रह जाता है.

क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई ?

वहीं, अब इस वीडियो की पूरी सच्चाई उस वक्त सामने आई, जब रणबीर का ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बता दें, यह एक मोबाइल फोन कंपनी का कमर्शियल एड था, जिसमें रणबीर इस ऑनस्क्रीन फैन का फोन फेंक उसे कंपनी का लेटेस्ट वर्जन गिफ्ट में देते हैं.

रणबीर की अपकमिंग फिल्में

बता दें, इन दिनों रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' और 'एनिमल' से चर्चा में हैं. रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर कपूर पहली बार एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर संग नजर आएंगे. यह फिल्म इस साल 8 मार्च को होली के मौके पर रिलीज होने जा रही है. वहीं, इस साल रणबीर कपूर की एक और फिल्म 'एनिमल' रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म में रणबीर और रश्मिका की फ्रेश जोड़ी देखने को मिलेगी.

ये भी पढे़ं : Ranbir Kapoor Frustrate on Fan : सेल्फी ले रहे फैन से फ्रस्ट्रेट हुए रणबीर कपूर, पहले लिया फोन, फिर किया ये काम, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details