मुंबई: एनिमल ट्रेलर ने फैंस के बीच जो हलचल पैदा की है, वह पहले कभी नहीं देखी गई. जी हां, रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है. संदीप रेड्डी वांगा फिल्म की झलकियों और गानों को शानदार प्रतिक्रिया मिली है. वहीं, इस उत्साह का सबसे बड़ा प्रमाण फिल्म की एडवांस बुकिंग को मिली शानदार प्रतिक्रिया से देखने को मिला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनिमल की एडवांस बुकिंग इस सप्ताह के अंत में शुरू हुई और तब से हर घंटे 10,000 टिकटें बिक रही हैं. इस रफ्तार को देखते हुए, यह रणबीर की सबसे बड़ी ओपनर बनने के लिए पूरी तरह तैयार है. साथ ही पहले दिन संजू और ब्रह्मास्त्र को मात देने की पूरी संभावना है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के टिकट की बात करें तो यह 200 से लेकर 2200 रुपये तक बिक रही है, जो कि काफी ज्यादा है. दिल्ली-मुंबई रणबीर की अमकमिंग फिल्म का टिकट 1500 से 2200 रुपये तक में बिक रहा है. जबकि फिल्म का नार्मल टिकट 250 रुपये से शुरू हो रहा है.