दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रणबीर कपूर ने किसे कहा 'तू मामा बन गया...तू चाचा बन गया'..देखें वायरल हो रहा वीडियो

रणबीर कपूर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह यह कहते सुनाई और दिखाई दे रहे हैं कि तू मामा बन गया...तू चाचा बन गया.

रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

By

Published : Jul 7, 2022, 10:33 AM IST

हैदराबाद :रणबीर कपूर फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर एक्टिव हो गये हैं. रणबीर की फिल्म 'शमशेरा' रिलीज के लिए तैयार कर खड़ी है और एक्टर फिल्म की प्रमोशन के लिए दिन रात जुटे हैं. फिल्म आने वाली 22 जुलाई को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है. इस बीच रणबीर कपूर जहां भी जाते हैं उन्हें बधाईयों का तांता लग जाता है. पता हैं क्यों.. क्योंकि वह पापा बनने वाले हैं. अब पैपाराजी ने जैसे ही एक्टर को देखा उन्हें बधाई देने लगे. इधर, रणबीर ने भी पैप्स को मजेदार रिप्लाई किया. बता दें, बीती 27 जून को आलिया-रणबीर ने एलान किया था कि उनकी जिंदगी में बेबी आने वाला है.

रणबीर कपूर फिल्म 'शमशेरा' प्रमोशन के दौरान बहुत ही हबड़-तबड़ में नजर आए. जैसे ही उनकी एंट्री पैपाराजी के बीच हुई तो वे रणबीर कपूर को बधाई देने लगे. इसके जवाब में रणबीर कपूर पैप्स को बोलते हैं तू मामा बन गया...तू चाचा बन गया.

अब रणबीर कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, रणबीर कपूर के फैंस भी इस वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं और लॉफिंग इमोजी शेयर कर रहे हैं.

इसके बाद पैपाराजी में से एक ने कहा कि रणवीर सिंह का बर्थडे हैं तो इस पर रणबीर कपूर ने रणवीर सिंह को फ्लाइंग किस करते हुए जन्मदिन की बधाई दी है.

बता दें, रणबीर और आलिया की शादी इस साल 14 अप्रैल को हुई थी. शादी के ढाई महीने बाद 27 जून को कपल ने प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज देकर बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस को एक तरफ खुश किया तो दूसरी तरफ वे हैरान भी हुए. इसके बाद तो कपल को बधाईयों की छड़ी लग गई.

इसके अलावा, रणबीर-आलिया के फैंस के लिए दूसरी ट्रीट फिल्म ब्रह्मास्त्र है जिसमें यह जोड़ी पहली बार बडे़ पर्दे पर साथ दिखेगी. यह फिल्म इस साल 9 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : डीप नेक ब्लाउज पहन नोरा फतेही ने गिराया पिंक साड़ी का पल्लू, तिल पर दिल हार बैठे फैंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details