हैदराबाद :रणबीर कपूर फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर एक्टिव हो गये हैं. रणबीर की फिल्म 'शमशेरा' रिलीज के लिए तैयार कर खड़ी है और एक्टर फिल्म की प्रमोशन के लिए दिन रात जुटे हैं. फिल्म आने वाली 22 जुलाई को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है. इस बीच रणबीर कपूर जहां भी जाते हैं उन्हें बधाईयों का तांता लग जाता है. पता हैं क्यों.. क्योंकि वह पापा बनने वाले हैं. अब पैपाराजी ने जैसे ही एक्टर को देखा उन्हें बधाई देने लगे. इधर, रणबीर ने भी पैप्स को मजेदार रिप्लाई किया. बता दें, बीती 27 जून को आलिया-रणबीर ने एलान किया था कि उनकी जिंदगी में बेबी आने वाला है.
रणबीर कपूर फिल्म 'शमशेरा' प्रमोशन के दौरान बहुत ही हबड़-तबड़ में नजर आए. जैसे ही उनकी एंट्री पैपाराजी के बीच हुई तो वे रणबीर कपूर को बधाई देने लगे. इसके जवाब में रणबीर कपूर पैप्स को बोलते हैं तू मामा बन गया...तू चाचा बन गया.
अब रणबीर कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, रणबीर कपूर के फैंस भी इस वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं और लॉफिंग इमोजी शेयर कर रहे हैं.