दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ranbir Kapoor Video : रणबीर को स्कूल में क्यों पड़ी थी मार, ब्रेकअप पर की गर्ल्स की इन्सल्ट, जानें किससे बुलवाया 'भारत माता की जय' - रणबीर कपूर वीडियो

Ranbir Kapoor : रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की प्रमोशन में खूब बिजी हैं. इस दौरान रणबीर कपूर ने अपनी लाइफ से जुड़े कई बड़े खुलासे किए भी हैं. रणबीर लड़कियों के ब्रेकअप पर कुछ ऐसा बोल गए हैं, जिसे सुनकर लड़कियों का खून खौल सकता है. वहीं, एक इवेंट में उन्होंने एक विदेशी से भारत माता की जय भी बुलवाया है.

Ranbir Kapoor
रणबीर कपूर

By

Published : Mar 4, 2023, 11:17 AM IST

Updated : Mar 4, 2023, 11:34 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स में से एक रणबीर कपूर एक बार फिर अपनी फिल्म से धमाल करने आ रहे हैं. बीते साल फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से रणबीर कपूर ने पत्नी आलिया भट्ट के साथ मिलकर बॉक्स ऑफिस हिला डाला था. अब वह अपनी रोमांटिक-कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से चर्चा में हैं. यह फिल्म होली के मौके पर रिलीज होने जा रही है. ऐसे में रणबीर कपूर इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इसके लिए रणबीर कॉमेडी की दुनिया के सरताज कपिल शर्मा के पॉपुलर कॉमेडी 'द कपिल शर्मा शो' में भी नजर आने वाले हैं. यहां, वह फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे हैं. यहां रणबीर ने अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं.

क्लास बंक करने पर हुई थी कुटाई

चैनल ने इस वीकेंड के लेटेस्ट एपिसोड के कई प्रोमो शेयर किए हैं. इस वीकेंड रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का प्रमोशन करने पहुंचे हैं. यहां कपिल ने रणबीर से पूछा कि क्या उन्होंने कभी झूठ बोला है? इस रणबीर को अपने स्कूल के दिन याद आ गए, रणबीर ने बताया, 'क्लास चल रही थी और बोरिंग पीरियड था, मैं डेस्क के नीचे से स्विम करता हुआ जा रहा था, मैं ऊपर देखा तो प्रिंसिपल खड़े थे, उन्होंने मुझे उठाया, कान पकड़ा और थप्पड़ ही थप्पड़ लगाते हुए कोरिडोर में ले गए और फिर मारते-मारते क्लास में लाए'. इतना सुनने के बाद शो में जोर के ठहाके लगने लगे.

लड़कियों के बारे में क्या बोल गए रणबीर?

वहीं, एपिसोड के दूसरे प्रोमो में रणबीर ब्रेकअप पर लड़कियों का मजाक बनाते दिख रहे हैं. रणबीर ने बताया, 'जब लड़कों का ब्रेकअप होता है तो उसकी तोंद निकल आती है और दाढ़ी बढ़ा लेता है, लेकिन जब लड़कियों का ब्रेकअप होता है तो उनकी बस अपर लिप और आईब्रो सेट हो जाए तो वो बहुत जल्दी दूसरा सेट कर लेती हैं'. रणबीर के ऐसा कहने के बाद भी शो में जमकर ठहाके लगे.

किससे बुलवाया भारत माता की जय?

रणबीर बीते दिन फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का प्रमोशन करने बैंगलोर गए थे. रणबीर वहां भारत आए डच डीजे मार्टिन गैरिक्स के लाइव इवेंट में शामिल हुए थे और स्टेज पर मार्टिन से भारत माता की जय बुलवाया और मार्टिन ने भी जोर-जोर से भारत माता की जय बोला. इसके बाद इस इवेंट में ऑडियंस का रिएक्शन देखने लायक था. नीचें देखें वीडियो.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

बता दें, लव रंजन निर्देशित फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' इस होली (8 मार्च) को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म से पहली बार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी देखने को मिलेगी. लव रंजन फिल्म का प्रमोशन रणबीर से अलग और श्रद्धा से अलग करवा रहे हैं. उनका कहना है कि वह फिल्म में ही रणबीर-श्रद्धा को साथ दिखाना चाहते हैं.

ये भी पढे़ं : Ranbir Kapoor on Raha : 'कैसा दिखता है राहा का चेहरा', रणबीर कपूर ने बेटी पर दिया ये मजेदार जवाब, देखें वीडियो

Last Updated : Mar 4, 2023, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details