दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'एनिमल' का लेटेस्ट गाना 'अर्जन वैली' आउट, खतरनाक अंदाज में छाए रणबीर कपूर - Ranbir kapoor s Animal Song

Animal Song Arjan Vailly Out : रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' का लेटेस्ट गाना 'अर्जन वैली' रिलीज हो चुका है. लेटेस्ट गाने में रणबीर कपूर का खतरनाक लुक सामने आया है. देखिए यहां.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Nov 18, 2023, 9:48 PM IST

मुंबई: रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' के निर्माताओं ने फिल्म के लेटेस्ट ट्रैक 'अर्जन वैली' को रिलीज कर दिया है. भूपिंदर बब्बल द्वारा गाया गया यह ट्रैक एक पंजाबी गैंगस्टा-पॉप ट्रैक है, जो वास्तव में उनके खतरनाक कैरेक्टर को दिखाता है. ट्रैक बहुत ही एंटरटेनिंग है और इसमें हिप-हॉप से प्रेरित ग्रूव और रिदम हैं, जबकि मेलोडी पंजाबी पॉप से भरपूर है. गाने में स्वैग भी है, लेकिन इसका साउंड शानदार अंदाज में एनर्जेटिक गाने को सुनने के लिए रोकता नजर आएगा.

बता दें कि मनन भारद्वाज ने म्यूजिक कंपोज किया है. म्यूजिक वीडियो बताता है कि एक्टर का कैरेक्टर वास्तव में कितना हिंसक और खूंखार है. गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि रणबीर कपूर अपने गैंगस्टर व्यक्तित्व में डूबे हुए हैं और उसे पूरी तरह से अपनाते हुए हिंसक बन गए हैं. इसमें क्रूर और हिंसक तरीके से किए गए हत्याओं को भी दिखाया गया है, जो एक पूरे एनिमल लुक में डूबे परिवर्तन को शानदार अंदाज में दिखाता है. स्टाइल, स्वैग, ग्रूव, मेलोडी, एटीट्यूड, एज, 'अर्जन वैली' उन सभी एलिमेंट्स से भरपूर है जो एक फुल बैंगर के लिए चाहिए.

आगे बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित 'एनिमल' एक गैंगस्टर थ्रिलर एक्शन फिल्म है, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और दर्शकों द्वारा उसे काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ लीड रोल में अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना भी हैं. अर्जन वैली से पहले आउट हुए फिल्म के पहले दो अन्य गानों को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details