मुंबई: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म एनिमल की सफलता का आनंद ले रहे हैं. हाल ही में रणबीर ने उन गानों के बारे में शेयर किया है जिन्हें वे और उनकी नन्हीं प्रिंसेस राहा भट्ट कपूर सुनना पसंद करती हैं.
रणबीर एक इंटरव्यू में अपने कुछ गानों के बारे में चर्चा की. ये वो गाने थे, जिन्हें वे और उनकी बेटी राहा काफी एंजॉय करते हैं. एनिमल स्टार ने बताया कि राहा के फेवरेट गाने बेबी शार्क और व्हील्स ऑन द बस हैं.
राहा की प्लेलिस्ट के बारे में बताते हुए उन्होंने साझा किया, 'चूंकि अब मैं एक न्यू फादर हूं और मेरी एक बेटी हैं. वह समझ गई है कि फोन पर कुछ ऐसा होता है कि मुझे अपनी उंगलियों का यूज करना पड़ता है. स्पोटीफाई पॉप अप होता है और उसके सभी फेवरेट ट्रैक उस पर चलाने होते हैं. की जरूरत है. यह वास्तव में कोकोमेलन प्लेलिस्ट है.'