हैदराबाद : बी-टाउन में इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की चर्चा जोरों पर है. पहला तो यह है कि कपल ने तीन साल से भी लंबी रिलेशनशिप के बाद इस साल 14 अप्रैल को शादी रचा ली और हाल ही में शादी के ढाई महीने बाद ही इससे भी बड़ी खुशखबरी यह सामने आई कि कपल जल्द पेरेंट्स बनने वाला है. रणबीर-आलिया की शादी बहुत जल्दबाजी में हुई और हेक्टिक वर्क शेड्यूल की वजह से कपल अभी तक हनीमून पर नहीं जा सका है. अब खबर आ रही है कि रणबीर-आलिया फिल्म 'शमशेरा' की रिलीज के बाद एक लॉन्ग वेकेशन पर जा रहे हैं.
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, फिल्म 'शमशेरा' की प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने यह खुलासा किया है कि वह पत्नी आलिया भट्ट को लेकर वेकेशन पर जाएंगे, जिस पर कहा जा रहा है कि कपल को अब हनीमून के लिए टाइम मिल ही गया है.