मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपने फादरहुड पीरियड को इन्जॉय कर रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और एक्टर की पत्नी आलिया भट्ट ने बेटी राहा कपूर की एक तस्वीर पति रणबीर कपूर संग सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसे एक्ट्रेस ने तुरंत डिलीट भी कर दिया था और इसके बात तुरंत इसे फिर से शेयर कर दिया था. ऐसे में यह स्टार कपल अपनी इस हरकत के चलते सोशल मीडिया पर खूब वायल हुआ था. अब रणबीर कपूर को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर के साथ बड़ा हादसा हो गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
दरअसल, रणबीर कपूर एक बुक लॉन्ट इवेंट में अपनी मां नीतू कपूर के साथ पहुंचे थे. यहां एक्टर अपनी मां के साथ अलग-अलग चेयर पर बैठे थे और अपने अनुभव शेयर कर रहे थे. रणबीर कपूर यहां ऑल ब्लैक लुक में पहुंचे थे. रणबीर कपूर का यह लुक देख उनकी फिल्म 'संजू' की याद ताजा हो गई. खैर, मुद्दे पर आते हैं.
यहां, रणबीर एक हाथ में माइक और दूसरे हाथ में एक ब्लैक टी से भरा ग्लास लिए बैठे अपने अनुभव साझा कर रहे थे. जैसे ही वह अपने माइक को नीचे लेकर आए तो वह चाय से भरे गिलास में लगा और सारी चाय रणबीर की पैंट पर गिर और एक्टर की पैंट गीली हो गई है.