मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म के सेट पर भयंकर आग लग गई. जिसकी चपेट में आकर फिल्म का सेट धू-धूकर जल गया. यह फिल्म सेट मुंबई के अंधेरी इलाके में बना था. सनी देओल के बेटे और धर्मेंद्र के पोते राजवीर भी पास में बने दूसरे सेट पर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. हालांकि इस बीच राहत की बात है कि कोई भी बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.
धू-धूकर जला रणबीर कपूर की फिल्म का सेट, सनी देओल के बेटे भी पास में कर रहे थे शूटिंग, देखें हाल - सनी देओल बेटा आग
मुंबई के अंधेरी इलाके में रणबीर कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म के सेट पर आग लग गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
सनी देओल
जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार दोपहर की है. किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं आग लगने के पीछे क्या वजह थी, इसका भी कोई खुलासा नहीं हुआ है. आग लगने की जगह को सील कर दिया गया है, मौके पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग को कंट्रोल में कर लिया है. फिल्म की शूटिंग को तत्काल रोक कर राजवीर को भी तत्काल घर भेज दिया गया है.