दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : क्रिसमस सेलिब्रेशन में रणबीर कपूर ने लगाया जय माता दी का नारा, वायरल वीडियो पर यूजर्स शॉक्ड - Jai Mata Di

Ranbir Kapoor Jai Mata Di : रणबीर कपूर ने फैमिली क्रिसमस सेलिब्रेशन में केक कटिंग पर जय माता दी के नारे लगाए. अब वायरल वीडियो उनके फैंस शॉक्ड हैं.

Ranbir Kapoor
क्रिसमस सेलिब्रेशन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 26, 2023, 10:36 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड में इस साल क्रिसमस पर कपूर फैमिली ही छाई रही. सबसे पहले तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी इकलौती बेटी राहा कपूर का पहली बार चेहरा दिखाकर क्रिसमस डे पर पूरी लाइमलाइट ही लूट ली. इसके बाद कपूर फैमिली में क्रिसमस पर जमकर सेलिब्रेशन हुआ और लंच पार्टी पर क्रिसमस केक काटा गया. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने बेटी का चेहरा दिखाने के बाद अंकल कुणाल कपूर की लंच पार्टी में केक कटिंग सेलिब्रेशन किया और यहां रणबीर ने जय माता दी जयकारा लगा दिया और सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे क्रिसमस लंच पार्टी के इस वीडियो में एक जलता हुआ केक देखा जा रहा है. इस केक के चारों पूरी कपूर फैमिली नजर आ रही है और चिल कर रही हैं. वहीं, दिग्गज एक्टर शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर हाथ में चाकू लिए केक काटने की तैयारी में हैं और उनकी बाईं ओर रणबीर कपूर बैठे हैं. जैसे ही कुणाल केके कट करते हैं, वैसे ही रणबीर कपूर जय माता दी बोल पड़ते हैं, जिसके बाद पार्टी में मौजूद सभी मेंबर ठहाका लगाने लगते हैं.

यूजर्स के शॉकिंग कमेंट्स

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एक यूजर ने रणबीर कपूर के क्रिसमस सेलिब्रेशन में जय माता दी का नारा लगाने पर लिखा है, क्या क्रिसमस केक कटिंग पर रणबीर ने जय माता दी कहा है?. एक और यूजर ने पूछा है, क्या आरके ने जय माता दी बोला है? अब रणबीर के फैंस भी क्रिसमस पर जय माता दी का नारा लगाने पर शॉक्ड हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details