हैदराबाद :बॉलीवुड का खूबसूरत कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बीती 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध जिंदगी की नई शुरुआत कर ली है. शादी के बाद से ही यह नया-नवेला जोड़ा अपने काम पर भी जुट गया है. अब शादी के तकरीबन दस दिन बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह अनसीन वीडियो रणबीर-आलिया की जयमाला सेरेमनी का है. इस वीडियो को रणबीर-आलिया के एक फैन क्लब ने शेयर किया है.
बता दें, इस वीडियो में देखा और सुना जा रहा है कि जयमाला के बाद रणबीर कपूर बड़े गर्व से अपनी पत्नी आलिया भट्ट का अपने परिवार से परिचय करवा रहे हैं. रणबीर ने पत्नी आलिया का हाथ पकड़ परिजनों को कहा, 'Say Hi To My Wife'.
इसके बाद आलिया ने भी शादी में मौजूद सभी गेस्ट को हाय कहा. वहीं, जयमाला के दौरान कपल ने एक-दूजे को किस किया और इसके बाद वहां मौजूद सभी गेस्ट ने जमकर चिल किया.