दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अरिजीत सिंह के म्यूजिक कॉन्सर्ट में 'चन्ना मेरेया' पर थिरके रणबीर कपूर, स्टेज पर इस स्पेशल मोमेंट ने जीता फैंस का दिल - रणबीर कपूर ने चन्ना मेरेया पर किया डांस

Ranbir Kapoor In Arijit's Concert: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने शनिवार रात चंडीगढ़ में सिंगर अरिजीत सिंह के एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट में शामिल हुए. उन्होंने मंच पर अरिजीत सिंह के साथ खड़ें होकर फैंस को सरप्राइज कर दिया. कॉन्सर्ट में अरिजीत ने फिल्म 'एनिमल' से अपना न्यू ट्रैक, 'सतरंगा' गाया. वहीं रणबीर को अरिजीत के गानों पर थिरकते हुए देखा गया.

Arijit Singh Concert-Ranbir Kapoor
अरिजीत सिंह कॉन्सर्ट-रणबीर कपूर

By ANI

Published : Nov 5, 2023, 10:25 AM IST

मुंबई:हाल ही में चंडीगढ़ में अरिजीत सिंह का एक म्यूजिक कॉन्सर्ट हुआ जिसमें एक्टर रणबीर सिंह भी मौजूद थे. म्यूजिक कॉन्सर्ट में रणबीर के प्रेसेंस ने सबको सरप्राइज कर दिया. अरिजीत और रणबीर ने एक साथ स्टेज पर आकर आग लगा दी. अरिजीत ने फिल्म 'एनिमल' से अपना न्यू ट्रैक, 'सतरंगा' गाया तब रणबीर की स्टेज पर एंट्री हुई और दोनों ने एक दूसरे को झुककर अभिवादन किया.

चन्ना मेरेया पर थिरके रणबीर कपूर
कॉन्सर्ट में अरिजीत सिंह ने रणबीर की फिल्म ए दिल है मुश्किल का सुपरहिट ट्रैक चन्ना मेरेया गाया. जिस पर रणबीर ने डांस किया. अरिजीत और रणबीर ने पहले कई ट्रैक पर साथ काम किया है जो चार्ट-टॉपर साबित हुए. उनमें रणबीर के कुछ बेहतरीन गाने हैं, जैसे चन्ना मेरेया और ए दिल है मुश्किल का टाइटल ट्रैक 'ब्रह्मास्त्र' का केसरिया, रॉय का सूरज डूबा है, 'तमाशा' से अगर तुम साथ हो, 'ये जवानी है दीवानी' से दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड और इलाही, 'बर्फी' से फिर ले आया दिल और भी कई सारे गाने सुपरहिट हुए हैं.

रणबीर ने छुए अरिजीत के पैर
अरिजीत के इस शानदार म्यूजिक कॉन्सर्ट में रणबीर ने स्टेज पर आकर फैंस को कमाल का सरप्राइज दे दिया. वहीं स्टेज पर एंट्री करते ही रणबीर ने अरिजीत के पैर छुए और दोनों ने झुककर एक दूसरे का सजदा किया. स्टेज पर हुए इस मोमेंट ने दर्शकों का दिल जीत लिया.दोनों ने हाल ही में ट्रैक 'सतरंगा' पर साथ काम किया. एक्शन थ्रिलर फिल्म 'एनिमल' जिसे फैंस का पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. संदीप रेड्डी वांगा रेड़्डी की एनिमल, में रणबीर, रश्मिका, अनिल कपूर और बॉबी देओल लीड रोल में हैं और यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details