मुंबई:हाल ही में चंडीगढ़ में अरिजीत सिंह का एक म्यूजिक कॉन्सर्ट हुआ जिसमें एक्टर रणबीर सिंह भी मौजूद थे. म्यूजिक कॉन्सर्ट में रणबीर के प्रेसेंस ने सबको सरप्राइज कर दिया. अरिजीत और रणबीर ने एक साथ स्टेज पर आकर आग लगा दी. अरिजीत ने फिल्म 'एनिमल' से अपना न्यू ट्रैक, 'सतरंगा' गाया तब रणबीर की स्टेज पर एंट्री हुई और दोनों ने एक दूसरे को झुककर अभिवादन किया.
चन्ना मेरेया पर थिरके रणबीर कपूर
कॉन्सर्ट में अरिजीत सिंह ने रणबीर की फिल्म ए दिल है मुश्किल का सुपरहिट ट्रैक चन्ना मेरेया गाया. जिस पर रणबीर ने डांस किया. अरिजीत और रणबीर ने पहले कई ट्रैक पर साथ काम किया है जो चार्ट-टॉपर साबित हुए. उनमें रणबीर के कुछ बेहतरीन गाने हैं, जैसे चन्ना मेरेया और ए दिल है मुश्किल का टाइटल ट्रैक 'ब्रह्मास्त्र' का केसरिया, रॉय का सूरज डूबा है, 'तमाशा' से अगर तुम साथ हो, 'ये जवानी है दीवानी' से दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड और इलाही, 'बर्फी' से फिर ले आया दिल और भी कई सारे गाने सुपरहिट हुए हैं.