मुंबई: रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म एनिमल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. दर्शकों और फैंस को ट्रेलर काफी पसंद आया है. एनिमल के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रणबीर कपूर ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी फिल्म की तुलना 2001 में रिलीज हुई फैमिली ड्रामा कभी खुशी कभी गम से की है. उन्होंने एनिमल में अपनी लाइफ का 'मोस्ट कॉम्प्लेक्स केरेक्टर' का रोल निभाया है.
पीटीआई के अनुसार, रणबीर ने एनिमल के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपनी आगामी फिल्म एनिमल के बारे में चर्चा करते हुए कहा, 'एनिमल बेसकली 'एडल्ट-रेटेड कभी खुशी कभी गम'. जब मैं यह फिल्म शुरू कर रहा था, मैं पिता बन गया. राहा का जन्म हुआ था . तो, मैं सेट पर ये सभी चीजें कर रहा था और घर वापस आकर अपनी बेटी के साथ खेल रहा था, यह अवास्तविक था. जब आप इंस्पायर होते हैं, तो आप बहुत आसानी से काम करते हैं. हमने 100 दिनों में शूटिंग पूरी कर ली.' कभी खुशी कभी गम 2001 में करण जौहर की निर्देशित एक फैमिली ड्रामा फिल्म थी.
रणबीर फिल्म के सारांश के बारे में बात करते हुए कहते हैं, 'अगर मुझे इसकी स्टोरी को एक लाइन में बताना हो तो यह एक ऐसे शख्स के बारे में है जो अपने परिवार की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाता है.' अपने किरदार के बारे में रणबीर ने कहा, इसे डार्कनेस नहीं कहेंगे बल्कि यह मेरा तक 'मोस्ट कॉम्प्लेक्स केरेक्टर' है.'