दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'एनिमल' बनी रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म, एक्टर ने अपनी ही इन 5 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड - मनोरंजन की ताजा खबरें

Ranbir Kapoor's Animal creates history : रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म एनिमल की ओपनिंग डे कमाई से अपनी इन 5 टॉप फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच दिया है.

Ranbir Kapoor creates history
रणबीर कपूर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 2, 2023, 11:31 AM IST

Updated : Dec 2, 2023, 12:37 PM IST

हैदराबाद :साल 2023 में रणबीर कपूर ने फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के बाद फिल्म एनिमल से भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया है. एनिमल ने पहले ही दिन 61 करोड़ का कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. रणबीर ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की 1000 करोड़ी फिल्म पठान को भी धूल चटा दी है. साथ ही टाइगर 3, गदर 2 और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर को भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई में पीछे छोड़ दिया है. एनिमल से रणबीर ने अपनी पिछली 5 टॉप ओपनिंग फिल्मों को पीछे छोड़ इतिहास रच दिया है. एनिमल रणबीर के करियर की अबतक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है.

एनिमल कलेक्शन डे 1

रणबीर कपूर ने एनिमल की ओपनिंग डे की कमाई से अपनी 5 टॉप ओपनिंग फिल्मों का रिकॉर्ड मिट्टी में मिला दिया है. एनिमल ने पहले ही दिन 61 करोड़ (घरेलू) और वर्ल्डवाइड (116 करोड़) का कलेक्शन किया है.

एनिमल से रणबीर ने तोड़े अपनी इन फिल्मों के रिकॉर्ड

  • संजू

ओपनिंग (घरेलू)- 34.75 करोड़

लाइफटाइम कलेक्शन (घरेलू)- 342.53 करोड़

लाइफटाइम कलेक्शन (वर्ल्डवाइड)- 586 करोड़

बजट - 96 करोड़

रिलीज ईयर -2018

  • ब्रह्मास्त्र

ओपनिंग (घरेलू)- 36 करोड़

ओपनिंग वर्ल्डवाइड - 75 करोड़

लाइफटाइम कलेक्शन (घरेलू)- 257 करोड़

लाइफटाइम कलेक्शन (वर्ल्डवाइड)- 431 करोड़

बजट - 410 करोड़

रिलीज ईयर- 2022

  • ये जवानी है दिवानी

ओपनिंग (घरेलू)- 19.45 करोड़

लाइफटाइम कलेक्शन (घरेलू)- 188.57 करोड़

लाइफटाइम कलेक्शन (वर्ल्डवाइड)- 319.6 करोड़

बजट - 40 करोड़

रिलीज ईयर- 2013

  • तू झूठी मैं मक्कार

ओपनिंग (घरेलू)- 18 करोड़

ओपनिंग वर्ल्डवाइड - 21.06

लाइफटाइम कलेक्शन (घरेलू)- 149.05 करोड़

लाइफटाइम कलेक्शन (वर्ल्डवाइड)- 220 करोड़

बजट - 200 करोड़

रिलीज ईयर- 2023

  • ऐ दिल है मुश्किल

ओपनिंग (घरेलू)- 13.30 करोड़

लाइफटाइम कलेक्शन (घरेलू)- 112.48 करोड़

लाइफटाइम कलेक्शन (वर्ल्डवाइड)- 239.67 करोड़

बजट - 50 करोड़

रिलीज ईयर- 2016

ये भी पढे़ं : 'एनिमल' ने 'जवान', 'पठान', 'टाइगर 3', 'जेलर' समेत इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर चटाई धूल, डे 1 की कमाई से बनाए ये रिकॉर्ड
Last Updated : Dec 2, 2023, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details