दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Animal Pre Release Event: रणबीर ने राजमौली को छोड़ संदीप रेड्डी वांगा को चुना, तो RRR डायरेक्टर का आया ये रिएक्शन - रणबीर कपूर राजामौली

रणबीर कपूर स्टारर 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. उसके पहले फिल्म के धांसू ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. हाल ही में फिल्म का प्रमोशन करने के लिए एनिमल की टीम हैदराबाद आई जहां उन्हें आरआरआर डायरेक्टर राजामौली और महेश बाबू ने जॉइन किया.

Ranbir Kapoor-Rajamouli-Animal Pre Release Event
रणबीर कपूर-राजामौली Animal Pre Release Event

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 9:32 PM IST

मुंबई:रणबीर कपूर स्टारर एनिमल का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही एनिमल की टीम फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही है. इसी दौरान रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना हैदराबाद फिल्म का प्रमोशन करने आए. जहां उन्हें साउथ डायरेक्टर एसएस राजामौली और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने जॉइन किया. जहां राजामौली और महेश बाबू ने रणबीर की खूब तारीफ की और उनकी एक्टिंग की सराहना की. वहीं रणबीर से जब पूछा गया कि राजामौली और संदीप वांगा रेड्डी में से वे किसको चुनेंगे तो उन्होंने संदीप का नाम लिया.

राजामौली-महेश बाबू ने की रणबीर की तारीफ
बाहुबली और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले साउथ डायरेक्टर राजामौली ने हैदराबाद में हुए एनिमल के प्री-रिलीज इवेंट में हिस्सा लिया. वहां उन्होंने एनिमल में रणबीर की एक्टिंग को बेस्ट बताया और कहा कि रणबीर एक बहुत अच्छे एक्टर हैं. वहीं मेहश बाबू ने खुद को रणबीर का बहुत बड़ा फैन बताया. उन्होंने कहा कि रणबीर इंडिया के सबसे अच्छे एक्टर हैं और मैं उनकी एक्टिंग का बहुत बड़ा फैन हूं.

रणबीर ने राजामौली को छोड़कर संदीप को चुना
एनिमल के प्री-रिलीज इवेंट में आरआरआर डायरेक्टर राजामौली ने रणबीर से पूछा कि अगर उन्हें और संदीप रेड्डी वांगा के बीच विकल्प दिया जाए तो वह किसके साथ आगे काम करना पसंद करेंगे. रणबीर ने पहले तो मजाक में इस सवाल को टालने की कोशिश की फिर बाद में डबल शिफ्ट करने के विचार का सुझाव दिया. लेकिन जब राजामौली ने जवाब देने के लिए जोर दिया तो रणबीर ने कहा, 'मैं एक वफादार एक्टर बनने जा रहा हूं, और मुझे अभी संदीप रेड्डी वांगा को चुनना होगा, सर, राजामौली ने जवाब देते हुए कहा, 'शानदार'.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details