मुंबई :मोबाइल, तार, बोरा, पिन्नी और झालर, आदि-आदि चीजों से आइडिया लेकर ड्रेस बनाकर पहनने वालीं टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद पर बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने निशाना साधा है. रणबीर को उर्फी का फैशन सेंस उट-पटांग लगता है और एक्टर ने कहा है कि उनका फैशन का 'टेस्ट बैड' है. यह बात रणबीर ने बड़ी बहन करीना कपूर के साथ एक शो में कही है.
उर्फी के फैशन पर खुलकर बोले रणबीर कपूर
एक शो में करीना कपूर के सवालों के दौरान जब उर्फी जावेद के फैशन सेंस पर सवाल आया तो रणबीर ने खुलकर अपने विचार रखे. हुआ दरअसल यूं कि करीना ने रणबीर को कुछ कार्ड्स दिखाए, जिसमें एक्ट्रेस के चेहरे थे. इसमें से एक चेहरा उर्फी जावेद का भी था, लेकिन कार्ड में एक्ट्रेस के चेहरे नहीं बल्कि उनकी ड्रेस दिखाई गई थी, जिसके आधार पर गुड टेस्ट और बैड टेस्ट की रेटिंग देनी थी.
मैं उसका फैन नहीं हूं- रणबीर
इसके बाद करीना ने छोटे भाई रणबीर को उर्फी का कार्ड दिखाया और पूछा क्या आप जानते हैं यह कौन हैं? इस पर रणबीर ने कहा क्या यह उर्फी जावेद है? मुझे ऐसे फैशन अट्रैक्ट नहीं करते, लेकिन मैं समझता हूं कि हम ऐसे वर्ल्ड में हैं, जहां हम अपनी त्वचा में कंफर्टेबल हैं. करीना ने रणबीर को बीच में रोका और पूछा बैड टेस्ट और गुड टेस्ट?. रणबीर ने तपाक से कहा बैड टेस्ट. वहीं, रणबीर ने एक्स गर्लफ्रेंड प्रियंका चोपड़ा के फैशन की जमकर तारीफ की.
बता दें, इन दिनों रणबीर अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से चर्चा में हैं. फिल्म में वह एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर संग नजर आ रहे हैं. फिल्म होली के मौके पर 8 मार्च को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.
ये भी पढ़ें :Alia Bhatt Birthday : 'हैप्पी बर्थडे बहुरानी', नीतू सिंह ने इकलौती बहू आलिया भट्ट को विश किया बर्थडे, ननद ने भी लुटाया प्यार