Ranbir Kapoor: 'लिपस्टिक कमेंट' को लेकर Toxic कहे जाने पर रणबीर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अच्छा है मैं सोशल मीडिया पर... - रणबीर कपूर ट्रोलिंग
Ranbir Breaks Silence On 'Lipstick Comment': हाल ही में वायरल हुए आलिया भट्ट के एक वीडियो में उन्होंने बताया था कि रणबीर को उनका लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं है, जिसको लेकर लोग रणबीर को टॉक्सिक बोलकर सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे थे. अब हाल ही में रणबीर ने इसको लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
मुंबई:बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने खुद को 'टॉक्सिक' कहे जाने के बाद हाल ही में अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा,'अच्छा हुआ मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं क्योंकि मुझे हर बार कुछ न कुछ क्लियर करना पड़ता. लेकिन मैं मानता हूं कि नेगेटिविटी भी जरूरी है उससे लाइफ में बैलेंस बना रहता है.
इस वजह से हुई रणबीर की ट्रोलिंग दरअसल कुछ महीने पहले, आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब वह लिपस्टिक लगाती हैं तो पति रणबीर कपूर को यह पसंद नहीं आता है और वह उनसे 'इसे पोंछने' के लिए कहते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई लोगों ने रणबीर को टॉक्सिक हसबैंड कहकर ट्रोल किया. अब रणबीर ने इस कमेंट को लेकर हो रही आलोचना पर चुप्पी तोड़ी है.
रणबीर तोड़ी अपनी चुप्पी लाइव फैन इंटरेक्शन के दौरान बोलते हुए, रणबीर कपूर ने सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी की बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं इसलिए मुझे इससे निपटने की जरूरत नहीं है जो कि बहुत अच्छी बात है. लेकिन मुझे लगता है कि नेगेटिविटी बहुत इंपॉर्टेंट है, खासकर यदि आप एक कलाकार हैं और यदि आपके पास कुछ काम है तो मुझे लगता है कि दोनों का होना जरूरी है क्योंकि तभी एक बैलेंस बनता है. आप जानते हैं कि कभी-कभी एक एक्टर के रूप में आपके बारे में बहुत सारी बातें लिखी जाती हैं, बहुत सारी राय बनाई जाती हैं जो जरूरी नहीं कि सच हों. मेरी यह इमेज जो फिल्मों द्वारा बनाई गई है, इस पर पब्लिक और फैंस का पूरा अधिकार है मेरे बारे में वो कुछ भी बोल सकते हैं क्योंकि यह सक्सेस भी मुझे उन्होंने ही दी है. मेरा काम सिर्फ अपनी एक्टिंग पर फोक्स करना है.
दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें आलिया ने अपने होठों से लिपस्टिक को लगभग पूरी तरह से मिटा दिया क्योंकि वह फीका लुक चाहती थीं. वह बताती हैं, 'जब रणबीर मेरे बॉयफ्रेंड थे तब वे मुझे लिपस्टिक नहीं लगाने को कहते थे क्योंकि उन्हें मेरे होंठों का नेचुरल कलर पसंद है'. आलिया और रणबीर ने पिछले साल शादी की थी और उनकी राहा नाम की एक बेटी है, वह नवंबर में 1 साल की हो जाएंगी. वहीं रणबीर संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' में दिखाई देंगे, जबकि आलिया के पास वासन बाला की 'जिगरा' है.