मुंबई :बॉलीवुड में रामायण के पात्र राम और सीता पर एक और फिल्म रामायण की तैयार चल रही है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म को दंगल फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी बनाएंगे. बीत दिनों डायरेक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म बवाल पूरी की है. अब वह रामायण पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म का एलान इस साल दिवाली पर हो सकता है. वहीं, फिल्म के एलान से पहले इससे जुड़ी बड़ी गुडन्यूज सामने आई है. इस फिल्म में राम-सीता के किरदार में रियल लाइफ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आएगी. वहीं, रावण के रोल के लिए केजीएफ स्टार यश का नाम सामने आ रहा है.
मीडिया की मानें तो, रणबीर कपूर के सामने बतौर रावण एक्टर यश को खड़ा करने की तैयारी हो रही है, लेकिन इस पर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है और ना ही इस खबर की पुष्टि की गई है.