हैदराबाद :बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बहुत जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं. कपल के फैंस को इस गुडन्यूज का बेसब्री से इंतजार है. इधर, फैंस को इस गुडन्यूज के साथ-साथ रणबीर और आलिया की पहली अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज तक का सब्र नहीं हो रहा है. हाल ही में कपल को फिल्म प्रमोशन के लिए साथ देखा गया था, जहां रणबीर ने पत्नी आलिया के प्रेग्नेंसी की वजह से बढ़ते पेट पर मजाक किया था. अब रणबीर ने आलिया भट्ट के फैंस से सरेआम माफी मांग ली है.
जी हां, दरअसल, रणबीर ने 'ब्रह्मास्त्र' की प्रमोशन पर आलिया भट्ट के सभी फैंस से माफी मांगते हुए कहा है कि उन्हें इसका कोई अंदाजा नहीं था और वह बस इसे एक मजाक की तरह ले रहे थे. आखिर में उन्होंने कहा कि अपने उस भद्दे मजाक के लिए वह आलिया भट्ट के सभी फैंस से माफी मांगते हैं.
बता दें, हालिया रिलीज फिल्म 'शमशेरा' के बॉक्स ऑफिस पर ढेर होने के बाद फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं. अब एक्टर फिल्म की प्रमोशन के लिए निकल पड़े हैं. सबसे पहले रणबीर कपूर ने चेन्नई का दौरा किया. यहां वह, अकेले नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दमदार डायरेक्टर एस.एस राजामौली और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन संग पहुंचे हैं.
अब यहां से सोशल मीडिया पर खूब वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में रणबीर को एस.एस राजामौली के पैर छूते देखा जा रहा है. तो वहीं, दूसरे वीडियो में रणबीर कपूर साउथ इंडियन फूड का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. इस वीडियो में राजामौली और नागार्जुन भी रणबीर के साथ साउथ इंडियन फूड खा रहे हैं.