मुंबई : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर पिछली बार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आए थे. फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से कहर ढा दिया था और अब आगामी 8 मार्च को (होली के मौके पर) रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से गदर मचाने आ रहे हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं. रणबीर कपूर की फिल्म प्रमोशन भी करने लग गए हैं. अब इस बीच रणबीर कपूर की एक और मच अवेटेड फिल्म 'एनिमल' के शूटिंग सेट उनका एक धांसू वीडियो लीक हुआ है, जिसमें उनका माफिया लुक देख फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
रणबीर कपूर में दिखा 'रॉकी भाई' जैसा स्वैग
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' से लीक हुए इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर गदर मचा दिया है. रणबीर के फैंस उनका लुक देख खूब एक्साइटेड हुए जा रहे हैं. 'एनिमल' के इस लीक वीडियो में रणबीर कपूर ब्लू सूट में दिख रहे हैं, रणबीर के लंबे बाल और बियर्ड लुक उनकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा रहा है. इस वीडियो में वह किसी गैंगस्टर से कम नहीं लग रहे हैं. कई यूजर्स रणबीर कपूर के इस माफिया लुक को 'केजीएफ' स्टार रॉकी भाई उर्फ यश से कंपेयर कर रहे हैं.
'एनिमल' लीक वीडियो में रणबीर कपूर गाड़ी और पर्सनल सिक्योरिटी के बीच हैं और जिस गाड़ी के पास रणबीर खड़े हैं, वो इंपोर्टेड गन से भरी पड़ी है. लीक वीडियो में रणबीर कपूर माफिया की तरह वॉक करते दिख रहे हैं. अब रणबीर के फैंस इस पर कमेंट्स कर रहे हैं.