मुंबई :बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर रणबीर कपूर एक बार फिर अपने फैंस के लिए नया सरप्राइज लेकर आ रहे हैं. पिछली बार रणबीर कपूर ने फिल्म तू झूठी मैं मक्कार से फैंस पर अपना ज्यादा चलाया था. अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल से बड़ा धमाका करने जा रहे हैं. रणबीर कपूर की यह फिल्म एनिमल को रिलीज होने में अब एक महीना बचा है और अब मेकर्स ने रणबीर के फैंस को सरप्राइज देने की तैयारी शुरू कर दी है. गौरतलब है कि 11 जून को फिल्म का प्री-टीजर रिलीज होने जा रहा है.
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म एनिमल आगामी 11 अगस्त को रिलीज होगी. इससे एक महीने पहले कल यानि 11 जून को सुबह 11.11 बजे फिल्म का प्री-टीजर रिलीज किया जाएगा. इस बात की जानकारी फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने दी है.
एनिमल की स्टारकास्ट