Animal New Release Date : अब इस दिन थिएटर्स में आएगी रणबीर कपूर की 'एनिमल', सामने आई नई रिलीज डेट - एनिमल सैम बहादुर और फुकरे 3 रिलीज डेट
Animal New Release Date : रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल को नई रिलीज डेट मिल गई है. जानिए यह फिल्म अब कब रिलीज होगी और बॉक्स ऑफिस पर किन फिल्मों से टक्कर लेगी ?
एनिमल की नई रिलीज डेट
By
Published : Jul 3, 2023, 12:07 PM IST
|
Updated : Jul 3, 2023, 12:21 PM IST
हैदराबाद :रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'एनिमल' को लेकर मेकर्स के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. बीते दिन 2 जुलाई को फिल्म 'एनिमल' की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया था. फिल्म 'एनिमल' पहले 11 अगस्त 2023 को रिलीज होने जा रही थी. इस दिन फिल्म सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' भी रिलीज होगी. ऐसे में मेकर्स ने कोई रिस्क ना लेते हुए फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया था और अब फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ गई है. आइए जानते हैं रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की साथ में पहली फिल्म 'एनिमल' को नई रिलीज डेट किया है.
अब कब रिलीज होगी एनिमल?
बता दें, अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह जैसी धांसू फिल्म बना चुके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म एनिमल के साथ कोई खेल ना करते हुए अब फिल्म रिलीज डेट 11 अगस्त से 1 दिसंबर 2023 कर लिया है. यह फिल्म अब सिनेमाघरो में सर्दी में दस्तक देगी. वहीं, फिल्म एनिमल की परेशानी अभी भी खत्म नहीं हुई है, क्योंकि 1 दिसंबर 2023 को दो बड़ी फिल्में भी रिलीज होने जा रही है.
अब किन फिल्मों से है एनिमल की टक्कर?
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल अगर 11 अगस्त को ही रिलीज के लिए तैयार रहती तो बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर फिल्म 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' होती, लेकिन अब फिल्म 1 दिसंबर 2023 को बॉलीवुड में हिट चल रहे एक्टर विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर और फुल कॉमडी फिल्म फुकरे 3 से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी. यह तीनों फिल्में अब एक साथ रिलीज होंगी.