दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ranbir Rashmika : 'एनिमल' के सॉन्ग 'हुआ मैं' में रणबीर-रश्मिका की जोड़ी पर आया फैंस का दिल, लिपलॉक पर बोले- Awesome - रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर सॉन्ग हुआ मैं

Ranbir Rashmika : रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'एनिमल' आज 11 अक्टूबर को रिलीज हुआ पहला रोमांटिक गाना हुआ मैं सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Ranbir Rashmika
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 3:11 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 3:59 PM IST

हैदराबाद :रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'एनिमल' आज 11 अक्टूबर को रिलीज हुआ पहला रोमांटिक गाना हुआ मैं सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसकी वजह से गाने में रणबीर-रश्मिका के एक बाद एक लिपलॉक. वहीं, इस गाने में रणबीर और रश्मिका की फ्रेश जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं तो कई ऐसे भी हैं जो इस जोड़ी के लिपलॉक पर सवाल उठा रहे हैं. कुल मिलाकर रणबीर और रश्मिका की जोड़ी को ज्यादातर फैंस ने खूब पसंद किया है और कास्टिंग डायरेक्टर की भी खुलकर तारीफ कर रहे हैं.

एक फैन ने लिखा है, एनिमल के सॉन्ग हुआ मैं के लिरिक्स दिल को छू गए, रणबीर और रश्मिका की जोड़ी हॉट लग रही है'.

दूसरा फैन लिखता है, 'रणबीर और रश्मिका की इंटेंस ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री पूरी तरह से प्योर मैजिक है.

एक और फैन लिखता है, रणबीर और रश्मिका की जोड़ी साथ में बहुत क्यूट लग रही है.

एक फैन ने गाने का एक पार्ट शेयर कर लिखा है, मुझे इस इस गाने का यह सीन काफी अच्छा लगा, रणबीर और रश्मिका की कैमिस्ट्री फायर है, यह वाकई में बहुत शानदार है.

एक ने लिखा है, आई कॉन्टैक्ट, यहां इस जोड़ी की कैमिस्ट्री नेक्स्ट लेवल की है और खूबसूरत है.

ये भी पढे़ं : Animal के लव-रोमांटिक सॉन्ग 'हुआ मैं' पर आलिया भट्ट का रिएक्शन, रणबीर-रश्मिका का लिपलॉक देख बोलीं- Playing....
Last Updated : Oct 11, 2023, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details