हैदराबाद :रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'एनिमल' आज 11 अक्टूबर को रिलीज हुआ पहला रोमांटिक गाना हुआ मैं सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसकी वजह से गाने में रणबीर-रश्मिका के एक बाद एक लिपलॉक. वहीं, इस गाने में रणबीर और रश्मिका की फ्रेश जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं तो कई ऐसे भी हैं जो इस जोड़ी के लिपलॉक पर सवाल उठा रहे हैं. कुल मिलाकर रणबीर और रश्मिका की जोड़ी को ज्यादातर फैंस ने खूब पसंद किया है और कास्टिंग डायरेक्टर की भी खुलकर तारीफ कर रहे हैं.
एक फैन ने लिखा है, एनिमल के सॉन्ग हुआ मैं के लिरिक्स दिल को छू गए, रणबीर और रश्मिका की जोड़ी हॉट लग रही है'.
दूसरा फैन लिखता है, 'रणबीर और रश्मिका की इंटेंस ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री पूरी तरह से प्योर मैजिक है.