Ranbir-Alia : दुबई वेकेशन से सामने आई रणबीर-आलिया की डेट नाइट की फोटो, फैन संग दिखा स्टार कपल - dubai vacation
Ranbir-Alia : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों दुबई वेकेशन पर हैं और वहां कपल एक-दूजे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहा है. अब कपल की डेट नाइट से तस्वीर सामने है, जिसमें स्टार कपल अपने फैंस संग दिख रहा है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
By
Published : Jun 23, 2023, 4:39 PM IST
|
Updated : Jun 23, 2023, 4:51 PM IST
मुंबई :रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बीते दिन (22 जून) दुबई वेकेशन पर बेटी राहा कपूर के साथ रवाना हुए. कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था और दोनों बेहद क्यूट दिख रहे थे. रणबीर ने अपने बियर्ड लुक से अब शेविंग लुक में बेहद चार्मिंग दिख रहे हैं. अब दुबई में वेकेशन मनाने गए रणबीर और आलिया की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर दौड़ रही है. इस तस्वीर में रणबीर और आलिया खूबसूरत ब्लैक कॉस्ट्यूम में दिख रहे हैं. इस तस्वीर में रणबीर-आलिया के बीच में खड़ा शख्स उनका फैन हैं. इस फैन ने कपल संग तस्वीर क्लिक कराकर सोशल मीडिया पर शेयर की है. अब रणबीर आलिया की डेट नाइट की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
रणबीर कपूर का एक फैन पेज इस तस्वीर को इधर से उधर वायरल कर रहा है. इस रणबीर आलिया की वायरल तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कपल ब्लैक रंग की मैचिंग कपड़ों में दिख रहा और एक खाने की लग्जरी शॉप में खड़ा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर पर अब फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. आलिया के एक फैन ने उनकी इस वायरल तस्वीर पर उनके लुक पर लिखा है , आपकी कितनी सुंदर हैं'. रणबीर-आलिया के एक फैन लिखता है, यह दोनों साथ में कितने सुंदर लग रहे हैं आशा करता हूं कि साथ में अच्छा समय बिताएं'. एक फैन ने इस तस्वीर पर गॉर्जियस कमेंट किया है.
रणबीर-आलिया का वर्कफ्रंट
बता दें, हाल ही में आलिया ब्राजील से लौटी हैं. ब्राजील के साओ पाउलो में आलिया अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन का ट्रेलर लॉन्च करने पहुंची थीं. ब्राजील में हुए TUDUM इवेंट में कई फिल्मों के ट्रेलर लॉन्च हुए थे, जिसमें सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म द आर्चीज भी शामिल हैं. वहीं, रणबीर कपूर के काम की बात करें तो उन्होंने हाल ही में फिल्म एनिमल की शूटिंग पूरी की है. आलिया और रणबीर दोनों की फिल्म आगामी 11अगस्त को रिलीज होने जा रही है.