हैदराबाद : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र', जिसे बनने में नौ साल का लंबा समय लगा है, आज दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. 'ब्रह्मास्त्र' को डूबते बॉलीवुड के लिए एक उम्मीद की किरण माना जा रहा है. रणबीर-आलिया के फैंस को भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. 'ब्रह्मास्त्र' की टीम के लिए आज अग्निपरीक्षा का दिन है. गौरतलब है कि फिल्म 400 करोड़ के बजट में बनी है. लेकिन बीते कुछ समय से बॉलीवुड फिल्मों को दर्शक बहिष्कार कर सिरे से खारिज कर रहे हैं. अब बी-टाउन में हलचल है अगर 'ब्रह्मास्त्र' का यही हाल रहा तो बॉलीवुड की नैया पार लगाना मुश्किल हो जाएगा.
ओपनिंग डे पर कमाई
'ब्रह्मास्त्र' को लेकर जिस तरह बज बना है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म अपने फर्स्ट डे कलेक्शन से 30 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है. कमाई का यह आंकड़ा एडवांस बुकिंग को लेकर निकाला गया है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म की एडवांस बुकिंग में 2 लाख से ज्यादा टिकट बेचे गये हैं. वहीं, आज (9 सितंबर) गणेश विसर्जन है और फिर शनिवार-रविवार की तीन दिन की लगातार छुट्टी फिल्म की कमाई में बड़ा इजाफा करत सकती है, क्योंकि इन तीन दिनों की छुट्टी में दर्शक मनोरंजन के लिए सिनेमाघर भागेंगे.
- Koo App #OneWordReview... #Brahmāstra: DISAPPOINTING. Rating: ⭐⭐ #Brahmāstra is a king-sized disappointment… High on VFX, low on content [second half nosedives]… #Brahmāstra could’ve been a game changer, but, alas, it’s a missed opportunity… All gloss, no soul. #BrahmāstraReview - Taran Adarsh (@taran_adarsh) 9 Sep 2022' class='align-text-top noRightClick twitterSection' data='
वीएफएक्स पर हुआ काम