WATCH: US ओपन टेनिस चैंपियनशिप देखने पहुंचे रणबीर-आलिया, Madelyn Cline संग 'बर्फी' एक्टर का Photobombs वायरल - यूएस ओपन टेनिस चैंपियन
Ranbir-Alia: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं. बॉलीवुड कपल को हाल ही में यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप के एक मैच में देखा गया. देखे वायरल तस्वीरें और वीडियो...
मुंबई: बॉलीवुड के पावरपैक कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए हैं. इस समय कपल अमेरिका में अपना वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर कपल का कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ये वायरल तस्वीरें न्यूयॉर्क में 2023 यूएस ओपन की है
इंस्टाग्राम पर एक फैन ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में आलिया और रणबीर को अपने फैन के साथ फोटो क्लिक कराते हुए देखा जा सकता है. वहीं अगली तस्वीर में कपल को फैन संग सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं.
कपल के गेटअप की बात करें तो रणबीर डार्क ब्लू कलर के शर्ट और पैंट में स्टाइलिश लग रहे है. उन्होंने रेट्रो टोपी के साथ अपने लुक को पूरा किया है. इस दौरान आलिया ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने आउटफिट को गोल्डन हूप ईयररिंग्स और रिंग्स से कंप्लीट किया. उनका टॉप बन और मिनिमल मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था.
रणबीर कपूर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो एक्ट्रेस मैडलिन क्लाइन के एक फैन पेज ने शेयर किया है. वीडियो में मैडलिन को बड़े स्क्रीन पर दिखाया जाता है, जिसमें वह ऑडियंस को देखकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं. उनके बगल में बैठे रणबीर कपूर ने स्क्रीन पर विक्ट्री साइन देते हुए उनकी फोटोबॉम्बिंग की. बॉम्बशेल एक्ट्रेस चार्लीज थेरॉन को उनके नीचे वाली लाइन में बैठे देखा जा सकता है.