मुंबई :बॉलीवुड का स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में दुबई वेकेशन पर गए थे. यहां से कपल ने तो कोई तस्वीरें शेयर नहीं की थी, लेकिन कपल के फैंस लगातार उनकी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. बीते दिन रणबीर-आलिया की नाइट डेट से एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें कपल ऑल ब्लैक लुक में डैपर लग रहा था. रणबीर-आलिया की इस डेट नाइट की इस खूबसूरत तस्वीर को उनके फैंस ने खूब इधर से उधर शेयर किया था. अब एक बार फिर रणबीर और आलिया की दुबई वेकेशन से तस्वीर सामने आई है.
दुबई से वायरल हुई इस तस्वीर में एक बार फिर रणबीर-आलिया को ऑल ब्लैक लुक में देखा जा रहा है, लेकिन इस बार कपल सुपर कूल लुक में नजर आ रहा है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दुबई के एक मॉल में एक फैन के साथ नजर आ रहे हैं. रणबीर-आलिया के लुक की बात करें तो, रणबीर ने ब्लैक पैंट पर ब्लैक टी-शर्ट के साथ कैप पहनी हुई और आंखों डार्क क्लासिक सनग्लास लगाया हुआ है.
वहीं, आलिया ने भी ब्लैक टी-शर्ट पर शॉर्ट्स लेगिंग और आंखों पर चश्मा चढ़ाया हुआ है. आलिया ने राउंड गोल्ड ईयररिंग्स भी पहने हुए हैं और एक कॉम्फी बैग शॉल्डर पर हैंग किया हुआ है. आलिया-रणबीर का लुक देखते ही बन रहा है. रणबीर के हाथ में एक शॉपिंग बैग भी लगा हुआ है.