दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रणबीर-आलिया को शादी में गिफ्ट में मिले ये 2 घोडे़, जानिए किसने दिए - रणबीर आलिया की वेडिंग न्यूज़

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को शादी के तोहफे पहुंच रहे हैं. लेकिन एक गिफ्ट पर सबकी नजरें टिकी रह गईं.

Ranbir kapoor
रणबीर-आलिया

By

Published : Apr 15, 2022, 3:58 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 5:26 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड की स्टार जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को शादी की बधाई के तौर पर ढेरों गिफ्ट्स मिल रहे हैं. लेकिन एक गिफ्ट पर सबकी नजरें टिकी रह गईं. दरअलस, एनिमल वेलफेयर एनजीओ ने आलिया-रणबीर को एक घोड़ा और घोड़ी की जोड़ी तोहफे के तौर पर दिए. इनका नाम कपल के नाम पर ही रखा गया. बताया जा रहा है कि इन दोनों घोड़ों को अलग-अलग जगहों से रेस्क्यू किया गया था.

स्टैलियन को मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से रेस्क्यू किया गया. उस समय इसका इस्तेमाल विक्टोरिया की भारी गाड़ी को ढोने के लिए किया जा रहा था. स्ट्रैलियन की हालत बेहद दयनीय थी. वह ऑस्टियोआर्थराइटिस से पीड़ित था. उसके चारों पैरों में दर्दनाक सूजन थी.

वहीं घोड़ी एनीमिक थी. उसे कई संक्रमित घाव थे और गंभीर रूप से कुपोषित थी. रेस्क्यू के बाद दोनों घोड़ों को पशु राहत में रखा गया. पौष्टिक खाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा भी दी गई. एनिमल राहत एक ऐसा संगठन है, जो घोड़ों के लिए मुफ्त सहायता प्रदान करता हैं.

बता दें, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बीती 14 अप्रैल को सात फेरे ले, उम्रभर के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया है. रणबीर और आलिया की शादी में पूरा कपूर और भट्ट परिवार शामिल हुआ था.

रणबीर और आलिया की तस्वीरों से पूरा सोशल मीडिया सजा हुआ है. बॉलीवुड सेलेब्स और स्टार कपल के फैंस उनके भर-भरकर बधाई भेज रहे हैं.

(इनपुट-आईएनएस)

ये भी पढे़ं : रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी की तस्वीरें, कपूर-भट्ट खानदान में खुशी की लहर

ये भी पढे़ं : क्या था वो आखिरी वचन, जिसे फेरों पर लेने से महेश भट्ट ने बेटी आलिया को किया मना

ये भी पढे़ं : आलिया भट्ट के कदमों में बैठ रणबीर ने पहनाई थी वरमाला, गोद में उठाकर ले गए थे अपनी दुल्हनिया

Last Updated : Apr 15, 2022, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details