मुंबई:फिल्म निर्देशकसंदीप रेड्डी वांगा अपनी हालिया रिलीज फिल्म एनिमल की जबरदस्त सफलता से गदगद हैं. यही नहीं फिल्म को दर्शकों से मिली शानदार रिस्पॉन्स की वजह से फिल्म स्टार कास्ट की खुशी भी आसमान पर है. रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी हो या सुपर विलेन बॉबी देओल सभी फिल्म के स्टार्स सफलता की जश्न में डूबे हुए हैं. इस बीच मुंबई में एनिमल की सफलता को एंजॉय करने के लिए एक पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें रणबीर कपूर-आलिया भट्ट फैमिली के साथ पहुंचे. इसके सात ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने भी पार्टी में शिरकत की.
WATCH : 'एनिमल' सक्सेस पार्टी में पत्नी आलिया का हाथ थामे पहुंचे रणबीर कपूर, इन सितारों ने की शिरकत - एनिमल सक्सेस बैस
Animal success party : संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी एक्शन-ड्रामा फिल्म 'एनिमल' की सफलता का जश्न मनाने के लिए सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें रणबीर कपूर वाइफ आलिया भट्ट का हाथ थामे पहुंचे. इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सिरे पार्टी में शिरकत किए.
Published : Jan 6, 2024, 11:04 PM IST
बता दें कि मुंबई में आयोजित सक्सेस पार्टी में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, नीतू कपूर, महेश भट्ट के साथ ही अन्य सितारों ने पार्टी की चमक बढ़ा दी. ब्लैक आउटफिट के साथ येलो शेड चश्में में रणबीर कपूर बेहद डैशिंग नजर आए. रणबीर ब्लैक फॉर्मल पैंट और शर्ट के साथ वेलवेट ब्लेजर डाल रखे थे. वहीं, एक्ट्रेस और स्टार की पत्नी आलिया ब्लू कलर की वेस्टर्न आउटफिट में ग्लैमरस लग रही थीं.
वहीं, एनिमल में खलनायक की शानदार भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर बॉबी देओल सितारों से सजी इस पार्टी में स्टाइलिश आउटफिट पहने नजर आए. उन्होंने एक बार फिर अपने स्टाइलिश लुक से पार्टी में सभी को अपनी ओर देखने पर मजबूर कर दिया. बॉबी सफेद वास्कट और मैचिंग जूते के साथ काली पैंट पहने नजर आए, जिसमें वह कूल और हैंडसम नजर आए.