दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

करीना की दिवाली पार्टी में हाथों में हाथ डाले पहुंचे रणबीर-आलिया, नीतू कपूर समेत इन सितारों ने की शिरकत - दिवाली पार्टी में रणबीर कपूर आलिया भट्ट

Kareena Kapoor Diwali Bash : करीना कपूर की दिवाली पार्टी में हाथों में हाथ डाले पहुंचे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, नीतू कपूर, शर्मिला टैगोर और अन्य सितारों ने शिरकत की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 12, 2023, 10:23 AM IST

मुंबई:हैप्पी दिवाली...बी-टाउन सेलेब्स दिवाली की रोशनी से भरी पार्टी में व्यस्त हैं और मनीष मल्होत्रा हो या एकता कपूर सभी की पार्टी में एंजॉय कर रहे हैं. इसी क्रम में अब करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने दिवाली पार्टी होस्ट किया, जिसमें रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के साथ ही सारा अली खान, नीतू कपूर समेत अन्य सितारों ने खूबसूरत अंदाज में शिरकत की. यहां देखिए झलक.

बता दें कि देश भर में धूमधाम के साथ रोशनी का पर्व लोग सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के सितारे स्टार-स्टडेड दिवाली पार्टी में शामिल हो रहे हैं और एर-दूजे को शुभकामनाएं दे रहे हैं. करीना कपूर खान और सैफ अली खान के मुंबई स्थित आशियाने में ऑर्गनाइज दिवाली पार्टी में बेबो की बहन और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर, फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट लवेबल कपल रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, सैफ अली की मां शर्मिला टैगोर के साथ ही पति कुणाल खेमू संग सोहा अली खान रेड जरी साड़ी पहन पार्टी में पहुंची. वहीं, कुणाल खेमू व्हाइट कुर्ता-पायजामा में नजर आए.

वहीं, करीना कपूर की दिवाली पार्टी में रणबीर कपूर व इंडो वेस्टर्न कुर्ता-पायजामा में और आलिया भट्ट रेड कलर की खूबसूरत लहंगे में पहुंची. करिश्मा कपूर पार्टी में ब्लैक और गोल्डन कलर की आउटफिट में पहुंची. इसके साथ ही नीतू कपूर पिंक कलर के पटियाला सूट में जलवा बिखरेती तो सैफ की लाडली सारा अली खान पर्पल कलर की अनारकली सूट में पहुंची.

यह भी पढ़ें:PHOTOS : लाल साड़ी पहन दिवाली पार्टी के लिए रेडी हुईं करीना, तो कुर्ता धोती में दिखे सैफ अली खान

ABOUT THE AUTHOR

...view details