दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Animal Teaser : रणबीर कपूर ने बर्थडे पर दिया फैंस को धांसू तोहफा, रिलीज किया 'एनिमल' का 'क्रिमिनल' टीजर - एनिमल टीजर

Animal Teaser : बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'एनिमल' का टीजर रिलीज हो गया है.

रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 10:18 AM IST

Updated : Sep 28, 2023, 10:31 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'एनिमल' से हाल ही में फिल्म के विलेन बॉबी देओल का फर्स्ट लुक सामने आया था. इससे पहले बीते दिनों रश्मिका मंदान, रणबीर कपूर और अनिल कपूर का फर्स्ट लुक रिवीस हुआ था. अनिल कपूर फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर के पिता के रोल में दिखेंगे, अब 28 सितंबर को फिल्म एनिमल के लीड एक्टर रणबीर कपूर के 41वें बर्थडे पर फिल्म 'एनिमल' का टीजर जारी किया गया है. फिल्म 'एनिमल' को साउथ एक्टर विजय देवराकोंडा संग 'अर्जुन रेड्डी' और शाहिद कपूर संग 'कबीर सिंह' बना चुके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं.

क्रिमिनल है एनिमल का टीजर

2.26 मिनट के टीजर में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और फिल्म के विलेन बॉबी देओल को देखा जा रहा है. टीजर की बात करें तो यह रणबीर और रश्मिका से शुरू होता है. रश्मिका एक्टर रणबीर के पिता के बारे में कुछ बोलती हैं, जिससे वह भड़क उठते हैं. इसके बाद रणबीर के पिता के रोल में अनिल कपूर को देखा जाता है, जो बेटे रणबीर पर थप्पड़ों की बौछार कर रहे होते हैं. टीजर से पता चलता है कि रणबीर अमीर बाप की बिगड़ी औलाद है, जो बाद में एक क्रिमिनल का रूप ले लेता है. टीजर में मारधाड़ तो नहीं दिखाई गई है, लेकिन कुछ सीन हैं, जो फिल्म देखने पर मजबूर करेंगे. वहीं, टीजर का आखिरी सीन बॉबी देओल का है, जिसमें उन्होंने साइको विलेन का सटीक उदाहरण दिया है.

फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने 23 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म एनिमल से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक शेयर किया था. अपने फर्स्ट लुक में रश्मिका मंदाना देसी लुक में देखा जा रहा था. रश्मिका ने मरून और क्रीम रंग के कंट्रास्ट में साड़ी पहनी हुई था. साथ ही एक्ट्रेस के गले में मंगलसूत्र भी दिख रहा है. रश्मिका फिल्म एनिमल से अपने फर्स्ट लुक में सिर झुकाए मुस्कुरा रही थी. फिल्म में रश्मिका के किरदार का नाम गीतांजलि है. फिल्म में रश्मिका एक्टर रणबीर कपूर के अपोजिट नजर आएंगी. इससे पहले फिल्म डायरेक्टर ने अनिल कपूर और रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक शेयर किया था. फिल्म में अनिल कपूर एक्टर रणबीर कपूर के पिता बलवीर का किरदार करते दिखेंगे.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

बता दें, फिल्म एनिमल पहले 11 अगस्त को गदर 2 और ओएमजी 2 के साथ रिलीज होने जा रही थी, लेकिन मेकर्स ने रिलीज डेट को बदल 1 दिसंबर 2023 कर दी. जी हां, फिल्म अब आगामी 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : HBD Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर को बर्थडे पर फैमिली से मिला प्यार, मां-बहन से लेकर फैंस ने दी एक्टर को जन्मदिन की बधाई
Last Updated : Sep 28, 2023, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details