दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: मां नीतू कपूर के साथ रणबीर ने किया बप्पा का विसर्जन, आलिया नहीं आई नजर, जानें वजह.... - रणबीर ने मां के साथ किया बप्पा का विसर्जन

Ranbir Kapoor Ganesh Visarjan: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर ने मां नीतू कपूर के साथ गणपति बप्पा का विसर्जन किया. वहीं आलिया भट्ट बप्पा के विसर्जन में शामिल नहीं हुई.

Ranbir-Neetu Kapoor Ganesh Visarjan
रणबीर-नीतू कपूर ने किया गणेश विसर्जन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 24, 2023, 9:04 AM IST

मुंबई: रणबीर कपूर और नीतू कपूर को शहर में गणपति विसर्जन के दौरान देखा गया, गणेश चतुर्थी की धूम पूरे मुंबई में है और यह शहर में और अधिक रोशनी और खुशी जोड़ रही है. जैसे ही कई सेलेब्स ने बप्पा का स्वागत किया, उन्हें खुशी के साथ अलविदा कहने का भी समय आ गया और रणबीर कपूर ने भी शनिवार को ऐसा ही किया. गणेश विसर्जन के दौरान एक्टर को लाल टी-शर्ट, जींस और कैप में बेहद कैजुअल लुक में देखा गया. उनके साथ उनकी मां नीतू कपूर भी थीं जिन्होंने हरे रंग की सलवार कमीज पहनी थी और बहुत सुंदर लग रही थीं. मां-बेटे की जोड़ी को बांद्रा में स्पॉट किया गया.

विसर्जन से पहले रणबीर और नीतू ने आरती भी की. सालों से, चेंबूर के आरके स्टूडियो में गणपति को लाने और अगले साल तक धूमधाम से बप्पा को विदाई देने की परंपरा रही है. हालांकि आरके स्टूडियो अब कुछ वर्षों के लिए बेच दिया गया है, इसलिए रणबीर और नीतू घर पर बप्पा का स्वागत करते हैं. जहां गणेश चतुर्थी पर मां-बेटे की जोड़ी को बॉन्डिंग करते देखा गया, वहीं आलिया भट्ट को उनके साथ बप्पा के विर्सजन में शामिल नहीं थी.

आलिया एक लग्जरी ब्रांड के फैशन शो के लिए मिलान में थीं, आलिया आज शाम शहर लौट आईं, वहीं रणबीर और नीतू गणपति विसर्जन के लिए गए थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर पिछली बार फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे, अब वे अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details