हैदराबाद :भट्ट परिवार की बेटी आलिया भट्ट अब कपूर खानदान की बहू बन चुकी हैं. आलिया भट्ट का उनके ससुराल में जमकर स्वागत किया जा रहा है. सास नीतू कपूर ने इकलौती बहू आलिया भट्ट की नजर उतारी और गृह प्रवेश कराया है. आलिया-रणबीर ने लंबी रिलेशनशिप के बाद 14 अप्रैल को शादी कर ली है. शादी में फेरो के वक्त एक ऐसी बात निकलकर आई है, जो फैंस को चौंका सकती है. शादी में रणबीर-आलिया ने सात नहीं बल्कि छह वचन ही लिए हैं. इसका कारण है आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट. आखिर क्या था वो आखिरी वचन जिसे लेने से महेश भट्ट ने बेटी आलिया को मना कर दिया.
आलिया और रणबीर की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई और मंडप पर भी खूब रस्मों रिवाजों को फॉलो किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंडित ने आलिया को सातवें वचन के बारे में बताया था कि वो इस वचन के मुताबिक अपने सारे काम पति रणबीर कपूर से ही पूछ कर करेंगीं.